Bigg Boss 15: टीवी पर सारी हदें पार कर रहे कपल, इंटीमेट होने को लेकर सलमान ने दी वॉर्निंग

Bigg Boss 15 - टीवी पर सारी हदें पार कर रहे कपल, इंटीमेट होने को लेकर सलमान ने दी वॉर्निंग
| Updated on: 17-Oct-2021 05:57 PM IST
Bigg Boss 15 | टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो में इस साल सारी हदें पार होती जा रही हैं. जहां पहले ही हफ्ते में जमकर बवाल हुआ है वहीं घर के भीतर कुछ कंटेस्टेंट इंटीमेसी की हदें पार करते जा रहे हैं. इस लिस्ट में मायशा अय्यर (Miesha Iyer) और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) का नाम सबसे ऊपर आ रहा है. इस वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने मायशा और ईशान (Miesha Iyer and Ieshaan Sehgaal) की क्लास लगा दी.

पर्दे पर जमकर चल रहे लिपलॉक

दबंग खान (Salman Khan) ने अपने अंदाज में उन्हें बताया कि कपल पर्दे पर थोड़ी डीसेंसी मेनटेन करे. शनिवार को सलमान खान (Salman Khan) इस कपल को डांटते और उन्हें आइना दिखाते नजर आए. सलमान खान (Salman Khan) ने कपल से कहा कि क्या उन्हें इस बात का अंदाजा है कि उनका रोमांस नेशनल टेलीविजन पर कैसा लग रहा है?

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बातों-बातों में दी खुली छूट

सलमान खान (Salman Khan) ने मायशा (Miesha Iyer) से पूछा कि क्या उन्हें इस बात का अंदाजा है कि अगर वो भविष्य में एक साथ नहीं हो सके तो ये फुटेज हमेशा के लिए सोशल मीडिया पर लोगों के पास रह जाएंगी. हालांकि खुली छूट देते हुए दबंग खान (Salman Khan) ने ये भी कहा, 'अगर आप कम्फर्टेबल हैं तो हम कौन होते हैं आपको रोकने वाले.'

सलमान खान ने दी ऐसी हिदायत

सलमान खान (Salman Khan) ने दोनों की इंटीमेट वीडियो को लेकर कहा, 'चले तो जिंदगी भर चलने दो. लेकिन अगर कहीं जाकर यह 10-15 साल बाद चला सोशल मीडिया तो कैसा लगेगा? अगर तुम दोनों की आपस में शादी नहीं हुई और अलग-अलग घर में हो गई तो इसका क्या असर पड़ेगा कभी सोचा है?'

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।