दबंग 3: सलमान खान ने शेयर किया धमाकेदार फाइट सीन, फिल्म में दो-दो हीरोइनों के साथ करेंगे रोमांस

दबंग 3 - सलमान खान ने शेयर किया धमाकेदार फाइट सीन, फिल्म में दो-दो हीरोइनों के साथ करेंगे रोमांस
| Updated on: 12-Dec-2019 01:01 PM IST
बॉलीवुड डेस्क | इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चाएं हैं। इन्हीं में से एक है सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली एक शानदार एक्शन फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3)। ये दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है और इस फिल्म में सलमान एक नहीं बल्कि दो-दो हीरोइनों के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। वहीं सिर्फ रोमांस ही क्यों इस फिल्म के एक्शन सीन्स के लिए भी जबरदस्त तैयारी की गई है। हाल ही में सलमान ने 'दबंग 3' के धमाकेदार एक्शन (Dabangg 3 Action Scene Teaser) सीन की एक झलक शेयर की है। इसमें वो तगड़ा डायलॉग बोलते भी दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, 'दबंग 3' के रिलीज होने में अब बस कुछ दिन ही बाकी हैं। ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। वहीं प्रमोशन के साथ-साथ सलमान खान दर्शकों के एक्साइटमेंट को बरकरार रखने के लिए इस फिल्म से जुड़े कुछ अहम सीन्स की झलक शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने 'दबंग 3' के एक धमाकेदार फाइट सीन का प्रोमो शेयर किया। इस प्रोमो में सलमान खान के साथ इस फिल्म के विलेन यानी किच्चा सुदीप के साथ जबरदस्त फाइट करते दिखाई दे रहे हैं। इस प्रोमो को देखकर मालूम होता है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ये फाइट शानदार साबित होने वाली है।

इस प्रोमो में चुलबुल पांडे एक डायलॉग बोलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जो कुछ इस तरह है- 'जिसके आगे हो अली और पीछे हो बजरंगबली। उसका क्या बिगाड़ सकता है बली'। बता दें इस फिल्म में किच्चा सुदीप विलेन 'बली' का रोल निभाते हुए दिखेंगे। वहीं बताया ये भी जा रहा है कि 'दबंग 3' में इन दोनों का एक नहीं बल्कि कई फाइट सीन होंगे। सलमान खान ने खुद भी इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि- 'बाली सिंह जैसे विलेन से भिड़ने का अलग ही मजा है।।टक्कर इस बार जबरदस्त होगी'।

बता दें कि 'दबंग' फ्रेंचाइजी की इस तीसरी फिल्म यानी दबंग 3 को प्रभु देवा ने डायरेक्टर किया है। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, माही गिल, महेश मांजरेकर भी हैं। खास बात ये भी है कि इसी फिल्म में अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म सई, सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।