बॉलीवुड: सलमान खान ने शेयर किया राखी सेलिब्रेशन का Video, खान परिवार ने यूं साथ मिलकर मनाया रक्षाबंधन

बॉलीवुड - सलमान खान ने शेयर किया राखी सेलिब्रेशन का Video, खान परिवार ने यूं साथ मिलकर मनाया रक्षाबंधन
| Updated on: 05-Aug-2020 08:24 AM IST
बॉलीवुड डेस्क | बीते 4 अगस्त को राखी का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया था। बॉलीवुड कलाकारों में भी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिली थी। खान परिवार में भी रक्षाबंधन को लेकर काफी धूम देखने को मिली। हर किसी ने रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही शानदार अंदाज में मनाया। राखी सेलिब्रेशन से जुड़ा सलमान खान (Salman Khan) ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें पूरा परिवार साथ में राखी मनाता दिखाई दे रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान ने भी अपनी बहन अर्पिता खान और अलवीरा खान अग्निहोत्री ने बड़े प्यार से राखी बंधवाई।

View this post on Instagram

Happy Raksha Bandhan - Yeh bandhan to pyar ka bandhan hai, Janmon ka sangam hai...

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान खान (Salman Khan) द्वारा साझा किया गया ये वीडियो सबका खूब ध्यान खींच रहा है, साथ ही लोग वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि सलमान खान के इस वीडियो को अब तक 17 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने अपनी फिल्म करण-अर्जुन से जुड़ा एक गाना भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं। ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है।" इससे पहले सलमान खान ने अपने भाइयों और भतीजों के साथ एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वह अपनी-अपनी राखी दिखाते नजर आ रहे थे। 

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने खेती करते हुए अपना वीडियो भी शेयर किया था। इन वीडियो में कहीं सलमान खान खेत में बुआई करते हुए तो कहीं ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आ रहे थे। वहीं, सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और एक्टर रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यूं तो यह फिल्म ईद पर ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।