मोबाइल-टेक: Samsung Galaxy F62 भारत मे 15 फरवरी को लॉन्च होगा

विज्ञापन
मोबाइल-टेक - Samsung Galaxy F62 भारत मे 15 फरवरी को लॉन्च होगा
विज्ञापन

लंबे समय तक लीक्स और चर्चाओं में रहने के बाद Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन अब आखिर सामने आ ही गया है। फोन की पहली ऑफिशियल ईमेज को सैमसंग द्वारा शेयर कर दिया गया है। इस फोटो के साथ जहां कंपनी ने फोन में मौजूद चिपसेट की जानकारी भी दी है, वहीं गैलेक्सी एफ62 को लेकर सबसे बड़ी घोषणा भी कर दी गई है कि यह पावरफुल स्मार्टफोन आने वाली 15 फरवरी को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। Samsung Galaxy F62 का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाईव हो गया है।

Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन आने वाली 15 फरवरी की दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा। इस फोन की माइक्रोसाइट व प्रोडक्ट पेज सैमसंग इं​डिया की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाईव कर दिया गया है। इस प्रोडक्ट पेज पर फोन की फुल फोटो को दिखाया गया है जिसमें गैलेक्सी एफ62 के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स का खुलासा हो गया है। प्रोडक्ट पेज पर यह भी बता दिया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एफ62 स्मार्टफोन 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने सैमसंग के ही एक्सनॉस 9825 चिपसेट पर रन करेगा।

शानदार लुक

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 को पंच-​होल डिसप्ले डिजाईन पर बनाया गया है। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन तीन किनारें से बेजल है तथा नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस पंच-​होल दिया गया है। यह होल बेजल से थोड़ा दूर डिसप्ले पर स्थित है। वहीं Samsung Galaxy F62 के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर बनी स्क्वायर शेप में स्थित है। इस सेटअप के नीचे फ्लैश लगी है तथा पैनल पर सबसे नीचे वर्टिकली Samsung लोगो लगा है। फोन के रियर पैनल से फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है।

यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग ने अभी गैलेक्सी एफ62 की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी तो नहीं दी है लेकिन विभिन्न लीक्स से जुटाई डिटेल्स पर गौर करें तो यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की बड़ी डिसप्ले पर लॉन्च हो सकता है जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी। फोन को एंडरॉयड 11 ओएस से लैस कर सैमसंग वन यूआई पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए फोन में 7एनएम एक्सनॉस 9825 चिपसेट दिया जाएगा, इस बात की पुष्टि खुद सैमसंग कर चुकी है।

Samsung Galaxy F62 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक्स के अनुसार इस कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा दिए जाने की बात लीक में कही गई है। उम्मीद है कि गैलेक्सी एफ62 स्मार्टफोन 7,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करेगा। वहीं फोन में 8 जीबी रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है।