मोबाइल-टेक: Samsung Galaxy Tab S7, Tab S7+ भारत में लॉन्च, जानें फ़ीचर्स

मोबाइल-टेक - Samsung Galaxy Tab S7, Tab S7+ भारत में लॉन्च, जानें फ़ीचर्स
| Updated on: 27-Aug-2020 11:55 AM IST
कोरियन कंपनी Samsung ने अपनी सबसे खास Samsung Galaxy Tab S7 सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत Samsung Galaxy Tab S7 और Samsung Galaxy Tab S7+ को भारतीय बाजार में उतारा गया है। दोनों नए टैबलेट में एचडी डिस्प्ले के साथ लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा दोनों में फिंगरप्रिंट स्कैनर, एयर-जेस्चर और एस-पेन की सुविधा दी गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले गैलेक्सी टैब एस6 लाइट को पेश किया था।

Samsung Galaxy Tab S7 सीरीज की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 वाई-फाई और LTE वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपए और LTE वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपए है। इन दोनों वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मिलेगी। वहीं, दूसरी तरफ गैलेक्सी टैब एस7 प्लस के LTE वेरिएंट को 79,999 रुपए के प्राइस टैग के साथ बाजार में उतारा गया है। इन दोनों टैबलेट की प्री-बुकिंग 27 अगस्त यानी आज से शुरू हो गई है और इन्हें रिलायंस रिटेल, सैमसंग शॉप, अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।  

Samsung Galaxy Tab S7 की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Tab S7 टैबलेट में 11 इंच का WQXGA LTPS डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 274ppi है। इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह टैबलेट एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 13MP का सेंसर और दूसरा 5MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy Tab S7 की बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 में 8,000mAh की बैटरी दी है, जो सिंगल चार्ज में 3 घंटे का वीडियो प्ले-बैक टाइम प्रदान करती है। इसके अलावा इस टैबलेट में 4G, वाई-फाई 6, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, यह टैबलेट वायरलेस DeX को सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy Tab S7+ की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Tab S7+ टैबलेट में 12.4 इंच का WQXGA+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 287ppi है। इस टैबलेट में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ 6GB LPDDR5X रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 13MP का सेंसर और दूसरा 5MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy Tab S7+ के अन्य फीचर्स

सैमसंग ने Galaxy Tab S7+ में 10,090mAh की बैटरी दी है, जो 45वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस टैबलेट में 4G, वाई-फाई 6, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।