Cricket: सौराष्ट्र ने 14 साल बाद खिताब पर किया कब्जा, फाइनल में महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराया
Cricket - सौराष्ट्र ने 14 साल बाद खिताब पर किया कब्जा, फाइनल में महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराया
Vijay Hazare Trophy 2022: 14 साल बाद सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. सौराष्ट्र ने इस मैच में 5 विकटों से जीत हासिल की है. इसमें पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 248 रन बोर्ड पर लगाए थे. रनों की पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने 46.3 ओवरों में रनों 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. सौराष्ट्र की तरफ से बल्लेबाज़ी सेलडन जैक्सन ने शतकीय पारी खेली.शेल्डन जैक्सन बने हीरोइस मैच में सौराष्ट्र के बल्लेबाज़ शेल्डन जैक्सन ने 136 गेंदों में 133 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत टीम को जीतने में काफी आसानी हुई. जैक्सन की इस पारी में कुल 12 चौके और 5 छक्के शमिल रहे. इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज़ हार्विक देसाई ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए 67 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. इसके अलावा चिराग जानी ने आखिरी में टीम को सहारा देते हुए 25 गेंदों में 30* जड़े. वहीं सर्मथ व्यास (12) अर्पित (15) और परेरक मानकंड (1) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.