हॉलिवुड: कोरोना पीड़ितो की मदद के लिए शॉन मेंडेस ने दान किए 1 करोड़ 33 लाख रुपये, लोगों ने की जमकर तारीफ

हॉलिवुड - कोरोना पीड़ितो की मदद के लिए शॉन मेंडेस ने दान किए 1 करोड़ 33 लाख रुपये, लोगों ने की जमकर तारीफ
| Updated on: 26-Mar-2020 03:06 PM IST
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से 170 से ज्यादा देश प्रभावित हैं। मरने और संक्रमित लोगों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही हैं। आम व्यक्ति से लेकर दुनिया की बड़ी शख्सियत तक कोरोना वायरस की चेपट में आ गई हैं। वहीं कुछ ऐसी हस्तियां और सितारे भी हैं जो कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसा ही एक नाम मशहूर गायक शॉन मेंडेस का है।

View this post on Instagram

shawnmendesfoundation.org

A post shared by Shawn Mendes (@shawnmendes) on

जी हां, शॉन मेंडेस कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए आगे आए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। मीडिया रिपोट्स के अनुसार शॉन मेंडेस ने करोना वायरस से पीडित लोगों की मदद के लिए 175 हजार डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 33 लाख रुपये दान करने का एलान किया। शॉन ने कनाडा के एक अस्पताल को यह मदद देने का फैसला किया है। 

वहीं शॉन मेंडेस की सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार उनकी ओर से दी गई आर्थिक मदद से कोरोना पीड़ितो का इलाज कर रहे अस्पताल जरूरी स्वास्थ्य संसाधन जुटाएगे। वह 175 हजार डॉलर की मदद उन्होंने कोनो अपने एनजीओ- shawnmendesfoundation.org के द्वारा की है। सैनोरिटी, स्टिचेस, ट्रीट यू बैटर के गायक शॉन मेंडेस की इस काम के लिेए उनके फैंस और तमाम लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

 शॉन मेंडेस से पहले ब्लेक लाइवली, बैथनी फ्रैंकल, और रेयान रेनॉल्ड्स जैसे कई सितारे कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए रुपये दान कर चुके हैं। आपको बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ ये वायरस इटली, लंदन, स्पेन और अमेरिका के लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है। कोरोना वायरस से अब तक 20 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं वहीं साढे चार लाख से ज्यादा लोगों इससे संक्रमित हो चुके हैं। 


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।