बड़ी खबर: कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद अब बंद हुआ सेबी का हेडक्वार्टर
बड़ी खबर - कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद अब बंद हुआ सेबी का हेडक्वार्टर
|
Updated on: 08-May-2020 02:59 PM IST
मुंबई। सेबी यानी भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI-Securities and Exchange Board of India) में करने वाले एक मैनेजर के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद हेडक्वार्टर को 10 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेबी ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस में उपस्थित नहीं होने और घर से काम जारी रखने के लिए कहा है। सेबी ने उन सभी अधिकारियों से पूछा है जो सहायक मैनेजर के संपर्क में आए। उन्हें एचआर डिपार्टमेंट से बात कर 14 दिन के लिए कोरेंनटाइन होने को कहा गया है। सेबी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, लॉकडाउन की घोषणा के बाद से सेबी अपने सभी कार्यलयों में सभी एहतियाती कदम उठा रहा है।गुरुवार की शाम एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सेबी ने सभी जरूरी कदम उठाते हुए मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पेलक्स के दफ्तर (Bandra Kulra Complex) को सेनिटाइज कराया। आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद से शेयर बाजार खुला हुुआ है। सेबी ने स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग को घर से चालू रखने का फैसला किया है। इससे पहले गुरुवार कोपूंजी बाजार नियामक सेबी ने फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड को निर्देश दिया है कि वह उन निवेशकों का पैसा जल्द से जल्द लौटाए, जिन्होंने उसकी बंद होने वाली छह डेट योजनाओं में निवेश किया था। इन योजनाओं में निवेशकों का करीब 30 हजार करोड़ रुपया लगा हुआ है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने कहा कि अपनी छह डेट योजनाएं बंद करने के बाद फ्रैंकलिन टेंपलटन निवेशकों को जल्द से जल्द धन लौटाने पर ध्यान दे। गौरतलब है कि पिछले महीने फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने अपने 6 स्कीम्स को बंद कर दिया है। फ्रैंकलिन टेंपलटन ने कोरोना वायरस महामारी के चलते ये फैसला लिया है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।