Manish Sisodia: ‘जेल भेजो या फांसी दे दो, ये कारवां रुक नहीं पाएगा’, सिसोदिया ने तिहाड़ से लिखी कविता

Manish Sisodia - ‘जेल भेजो या फांसी दे दो, ये कारवां रुक नहीं पाएगा’, सिसोदिया ने तिहाड़ से लिखी कविता
| Updated on: 19-May-2023 01:47 PM IST
Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर जेल से चिठ्ठी लिखी है. शराब घोटाले मामले में तिहाड़ में बंद मनीष सिसोदिया ने कविता के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है. सिसोदिया के इस लेटर को सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. उनके शेयर करने के बाद ये लेटर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सिसोदिया ने इस लेटर में कविता के जरिए साफ शब्दों में कहा है कि अगर हर गरीब का बच्चा पढ़ गया तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा.

सिसोदिया ने पत्र में शिक्षा की महत्वता को अहमियत देते हुए कहा है कि ‘अगर समाज का हर बच्चा पढ़ गया तो वो चालाकियों और कुनीतियों पर सवाल उठाने लगेगा. पढ़ा लिख बच्चा कलम की ताकत से किसी के मन की बात नहीं सुनेगा बल्कि वो अपने ‘मन की बात’ सुनाएगा.

‘जेल भेज दो या फांसी दे दो, लेकिन अब ये कारवां रुक नहीं पाएगा’

सिसोदिया ने अपने इस पत्र में दिल्ली और पंजाब के स्कूलों की ताऱीफ भी की है. उन्होंने लिखा है कि ‘दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रही पढ़ाई पूरे भारत में अच्छी शिक्षा की अलख जगाएगी. साथ ही उन्होंने लिखा है कि चाहे जेल भेज दो या फांसी दे दो, लेकिन अब ये कारवां रुक नहीं पाएगा.

ये कोई पहली दफा नहीं है जब मनीष सिसोदिया ने जेल से चिठ्ठी लिखी हो. इसे पहले भी वो कई दफा पत्र लिख चुके हैं. इसे पहले उन्होंने जेल से लेटर लिखकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. सिसोदिया ने चिठ्ठी लिख कहा था कि देश के प्रधानमंत्री का कम पढ़ा लिखा होना देश के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा था कि भारत की तरक्की के लिए पढ़े लिखे पीएम का होना जरूरी है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।