बॉलीवुड: शमिता को भला-बुरा कहने वालों पर बुरी तरह भड़क गईं शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड - शमिता को भला-बुरा कहने वालों पर बुरी तरह भड़क गईं शिल्पा शेट्टी
| Updated on: 29-Nov-2021 10:34 PM IST
बॉलीवुड | बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी को घर के अंदर और बाहर दोनों जगह खूब टारगेट किया जा रहा है। घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट्स और इस शो को देख रही जनता शमिता शेट्टी को फेक बताते हैं। बीते दिनों ही शो में एक्ट्रेस नेहा धूपिया की एंट्री हुई थी। नेहा ने घरवालों के साथ एक गेम खेला, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को बारी-बारी से खुद के बारे में चीजें बतानी थी। इस दौरान शमिता शेट्टी अपनी बात सामने रखते हुए काफी इमोशनल हो गई थी। शमिता का कहना था  कि रिश्ते उनके लिए बहुत मायने रखते हैं लेकिन जब उनमें दरार आती है तो उन्हें तकलीफ होती है। इस वाकये के बाद शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर लम्बा-चौड़ा पोस्ट शेयर करके अपनी बहन को सपोर्ट किया है। 

शिल्पा ने लिखी ये बात 

इंस्टाग्राम पर शिल्पा शेट्टी ने लिखा है, 'ये मेरी बहादुर और फाइटर बहन शमिता शेट्टी के लिए...। बहुत दुख होता है ये देखकर कि लोग शमिता के व्यवहार को अहंकार का रूप देने की कोशिश में लगे हुए हैं। वो सोचते हैं कि वो फेक है, प्रिविलिज्ड है और उसकी अपनी कोई राय नहीं है या वो अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं करती है जोकि बहुत गलत है। मैं एक बहन होने के नाते नहीं बल्कि बिग बॉस की दर्शक होने के नाते भी ऐसा कह रही हूं।'

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

जमकर की बहन की तारीफ 

शिल्पा ने आगे लिखा है, 'मैं एक चीज कह सकती हूं कि आप उसे जैसे देख रहे हैं असल में भी वो ऐसी ही है। लोग उसकी भावनाओं को गलत नाम देने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे गेम और स्ट्रेटजी का नहीं पता...मुझे बस इतना पता है कि हर कोई अलग है और वो उसी तरह से रिएक्ट करती है, जिस तरह से उसने बचपन से अपने आसपास चीजें देखी हैं। हम अमीर परिवार से नहीं थे, हम दोनों ने अपनी मेहनत से सब कुछ पाया है। हमेशा से मिडिल क्लास वैल्यू हमारे साथ ही रहे हैं और यही हमारे संस्कार हैं।'

शो में होगी एक और एंट्री 

बीते दिनों बिग बॉस 15 के घर में चार नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है और वीकेंड से ही घर के अंदर काफी हलचल मची हुई है। रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, राखी सावंत और उनके पति रितेश ने हाल ही में शो में बतौर वीआईपी कंटेस्टेंट्स एंट्री मारी है। आज रात बिग बॉस 15 के घर में अभिजीत बिचुकले की एंट्री होने वाली है। अभिजीत इससे पहले बिग बॉस मराठी का हिस्सा रह चुके हैं। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।