IPL 2022: शिवम दुबे ने खोला राज, इस वजह से RCB के खिलाफ खेल पाए बड़ी पारी

IPL 2022 - शिवम दुबे ने खोला राज, इस वजह से RCB के खिलाफ खेल पाए बड़ी पारी
| Updated on: 13-Apr-2022 10:16 PM IST
IPL 2022, CSK vs RCB, Shivam Dube Play big innings: शिवम दुबे (Shivam Dube) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खूब रन बना रहे हैं. शिवम दुबे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ शानदार 95 रनों की पारी खेली. वह सीएसके (CSK) टीम की मजबूत कड़ी बन गए हैं. अब उन्होंने बताया है कि कैसे वह बड़ी पारी खेल पाए. 

दुबे ने खेली बड़ी पारी 

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने मैच के बाद कहा, ‘मैं वो चीजें करने में सफल रहा, जो पिछले कुछ समय से करने का प्रयास कर रहा था और वो चीजें जो मैं रणजी ट्रॉफी, घरेलू स्तर पर कर रहा था, लेकिन आप को IPL स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करना होता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसलिए मैं संतुलन बनाए रखने का प्रयास कर रहा था और अपने ऊपर भरोसा बनाए रखा. मैं अपने बेसिक खेल पर चल रहा था, कुछ भी अतिरिक्त नहीं कर रहा था. लेकिन हां, मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था और मैं अच्छा खेल रहा था.’

घरेलू टूर्नामेंट में दिखाया दम 

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने घरेलू टूर्नामेंट में बहुत ही शानदार खेल दिखाया है. वह बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने भारते के लिए 13 टी20 मैच और एक वनडे मैच खेला है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला फरवरी 2020 में किया था. 

सीएसके टीम ने किया भरोसा 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आरसीबी के खिलाफ बड़ी पारी खेलने वाले शिवम दुबे ने कहा, ‘टीम प्रबंधन ने मुझे सुरक्षा दी और साथ ही मैंने अपने खेल पर भरोसा दिखाया. मुझे जिस गेंद पर लगा कि मैं हिट कर सकता हूं, मैंने किया और अच्छे शॉट खेलने में सफल रहा इसलिए मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था. मैं अपना खेल खेलने का प्रयास कर रहा था.’

उथप्पा के साथ निभाई बड़ी साझेदारी 

शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने 165 रन की साझेदारी की, जो आईपीएल के इतिहास की तीसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. शिवम दुबे ने कहा कि उन्होंने धीमी शुरुआत के बाद बेंगलोर के गेंदबाजों को निशाना बनाने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘हमने काफी बात नहीं की. जिन गेंदबाजों के बारे में लगता था कि हम उनके खिलाफ रन बना सकते हैं, उस पर कभी मैंने तो कभी उथप्पा ने शॉट खेले.’

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।