Special: इस देश की महिलाओं को मिली ऐतिहासिक जीत, रेप को लेकर पारित हुआ ऐसा कानून

Special - इस देश की महिलाओं को मिली ऐतिहासिक जीत, रेप को लेकर पारित हुआ ऐसा कानून
| Updated on: 08-Jun-2021 02:37 PM IST
स्लोवेनिया: स्‍लोवेनिया (Slovenia) देश में महिलाओं (Women) को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है। यहां एक ऐसा कानून (Law) पारित किया गया है, जो महिलाओं को बड़ी राहत देगा। इस कानून के तहत अब यहां बिना सहमति के संबंध बनाने को रेप माना जाएगा। इससे पहले तक महिला के साथ रेप को तभी अपराध माना जाता था, जबकि इसके लिए महिला को धमकाया गया हो, उसके साथ जबरदस्‍ती की गई हो। 

ऐसा कानून लाने वाला 13 वां देश 

महिला की असहमित से बनाए गए संबंधों को रेप का दर्जा देने वाला स्‍लोवेनिया यूरोप  का ऐसा 13 वां देश बन गया है। द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) के यूरोप के लिए निदेशक निल्स मुइनीक्स ने कहा, 'यह स्लोवेनिया में महिलाओं के लिए ऐतिहासिक जीत का दिन है। साथ ही संस्कृति, दृष्टिकोण और व्यवहार को बदलने की दिशा में एक अहम कदम है। साथ ही यह उन पीड़ित महिलाओं के अभियान की जीत है, जिन्‍होंने तय किया कि कोई और महिला उनकी तरह यह दर्द नहीं सहेगी। ' 

ये यूरोपीय देश ला चुके हैं कानून  

इससे पहले यूके, बेल्जियम, क्रोएशिया, साइप्रस, डेनमार्क, यूनान, आइसलैंड, आयरलैंड, लग्‍जमबर्ग, माल्टा, स्वीडन, जर्मनी ऐसा कर चुके हैं। इन देशों में बिना सहमति के फिजिकल रिलेशन बनाने को रेप माना जाता है। वहीं स्पेन और नीदरलैंड भी ऐसा ही कानून बनाने पर विचार कर रहे हैं। अन्य यूरोपीय देशों (European countries) में मौजूदा कानून के मुताबिक रेप तभी माना जाता है, जब आरोपी जबरदस्‍ती करे या धमकी दे। जबकि कई मामलों में ऐसा नहीं होता है। 

ऐसा कानून बनाने के लिए स्‍लोवेनिया ने 2015 में इस्‍तांबुल कंवेंशन में अपनी मंजूरी दे दी थी। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।