टोक्यो ओलंपिक्स: कभी हम जीतते हैं, कभी हम सीखते हैं: कमलप्रीत के ओलंपिक्स में छठे स्थान पर रहने पर सचिन

टोक्यो ओलंपिक्स - कभी हम जीतते हैं, कभी हम सीखते हैं: कमलप्रीत के ओलंपिक्स में छठे स्थान पर रहने पर सचिन
| Updated on: 03-Aug-2021 08:18 AM IST
नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में डिस्कस थ्रो के फाइनल (Women’s discus throw Final) में जगह बनाने वाली एथलीट कमलप्रीत कौर सोमवार को मेडल जीतने से चूक गईं. कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) फाइनल में छठे नंबर पर रहीं. कमलप्रीत का बेस्ट स्कोर 63.70 मीटर रहा और उन्होंने फाइनल में अपनी पूरी कोशिश की लेकिन कुछ अंदरूनी चोटों की वजह से वो मेडल हासिल नहीं कर सकीं. हालांकि इसके बावजूद कमलप्रीत को देश सलाम कर रहा है. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी कमलप्रीत को प्रेरणास्रोत बताया है.

सचिन तेंदुलकर ने कमलप्रीत का टोक्यो में अभियान खत्म होने के बाद लिखा, ‘कभी हम जीतते हैं और कभी सीखते हैं. हार्ड लक कमलप्रीत. हमें आप पर गर्व है कि आपने इतने बड़े मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया और अपना बेस्ट प्रदर्शन दिया. ये अनुभव आपको भविष्य में और मजबूत एथलीट बनाएगा ‘

सचिन तेंदुलकर ने किया कमलप्रीत को सलाम

वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर कमलप्रीत को सलाम किया. सहवाग ने लिखा, ‘कमलप्रीत मैं तुम्हारा फैन बन गया हूं. मेडल नहीं मिला लेकिन क्या गजब का प्रयास था. आपने डिस्कस थ्रो में हजारों लोगों की रूचि बढ़ा दी. मेडल भी जल्द मिलेगा आपको.’

फाइनल में कमलप्रीत का प्रदर्शन

बता दें कमलप्रीत कौर फाइनल में कुछ चोटों के साथ मैदान पर उतरीं. उनके कंधे और पांव में पट्टियां लगी हुई थी और कमेंटेटर्स ने जानकारी दी कि उन्हें कुछ अंदरूनी चोट लगी हुई हैं और वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं. हालांकि इसके बावजूद कमलप्रीत ने टॉप 8 में जगह बनाई. कमलप्रीत ने अपने पहले थ्रो में डिस्कस को 61.62 मीटर दूर फेंका. हालांकि उनका दूसरा, चौथा और छठा थ्रो खराब हुआ, वो फाउल कर बैठीं. तीसरे थ्रो में कमलप्रीत ने 63.70 मीटर की दूरी कर टॉप 6 में जगह बनाई.

बता दें अमेरिका की वैलेरी ऑलमैन ने 68.98 मीटर की दूरी तय कर गोल्ड मेडल जीता. जर्मनी की क्रिस्टन पुडनेज ने 66.86 मीटर दूर डिस्कस फेंक रजत पदक अपने नाम किया. क्यूबा की येमी परेज 65.72 मीटर की दूरी के साथ कांस्य पदक जीतीं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।