Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो पर जब बिगड़ गए सोनू निगम के सुर, ऐसा था पब्लिक रिएक्शन

Kapil Sharma Show - कपिल शर्मा शो पर जब बिगड़ गए सोनू निगम के सुर, ऐसा था पब्लिक रिएक्शन
| Updated on: 23-Oct-2021 07:00 AM IST
The Kapil Sharma Show के अपकमिंग एपिसोड में सोनू निगम (Sonu Nigam), हरिहरण (Hariharan) और शान (Shaan) जैसे सितारे एक साथ नजर आएंगे। शो के प्रोमो वीडियो रिलीज किए जा चुके हैं और इनमें सोनू निगम (Sonu Nigam) समेत कई अलग-अलग सिंगर एक मजेदार प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। असल में ये प्रयोग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) उनके सेट पर आने वाले अधिकतर सेलेब्रिटीज के साथ करते हैं।

बदल जाएगी सिंगर्स की आवाज

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो पर आने वाले मेहमानों से हीलियम गैस इनहेल करने के लिए कहते हैं और एक बार जब वह ये गैस भरी सांस ले लेते हैं तो उसके बाद वह उनसे गाना गाने या कुछ बोलने को कहते हैं। अपने इस एपिसोड में भी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) मेहमानों से ऐसा ही करवाते नजर आएंगे। शुरुआत होगी सेलेब्रिटी सिंगर शान (Shaan) के साथ।

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

कपिल शर्मा ने किया ये प्रयोग

पहले शान गैस इनहेल करने के बाद फिल्म 'फना' (Fanna) का गाना चांद सिफारिश गाते हैं और उनकी बदली हुई आवाज सुनकर हर कोई खिलखिला कर हंस पड़ता है। इसके बाद हरिहरण (Hariharan) गैस इनहेल करते हैं और 'चप्पा चप्पा चरखा चले' (Chappa Chappa Charkha Chale) सॉन्ग गाते हैं। हरिहरण की बदली हुई आवाज सुनकर भी हर कोई हंस पड़ता है।

सोनू निगम ने गाया ये गाना

इसके बाद सोनू निगम (Sonu Nigam) की बारी आती है। वह भी गुब्बारे में भरी हीलियम गैस इनहेल करते हैं और फिर फिल्म 'अग्नीपथ' (Agneepath) का गाना 'मर जाऊं या जी लूं जरा' (Mar Jaaun Ya Jee Lu Zara) गाते हैं। सोनू निगम (Sonu Nigam) की आवाज भी पूरी तरह बदल जाती है लेकिन वह किसी तरह इस आवाज में भी गाने को खूबसूरत बनाने की कोशिश करते हैं। बता दें कि सोनू (Sonu) अपनी अनूठी आवाज के लिए जाने जाते हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।