Bihar Stampede News: बिहार के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़, 7 कांवड़ियों की मौत

Bihar Stampede News - बिहार के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़, 7 कांवड़ियों की मौत
| Updated on: 12-Aug-2024 10:20 AM IST
Bihar Stampede News: सावन के चौथे सोमवार को बिहार के जहानाबाद में श्रावणी मेले के दौरान सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मच गई। इसमें 7 कांवड़ियों की दबने से मौत हो गई। हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना रविवार की देर रात करीब 12 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शी मनोज ने बताया, 'मंदिर के पास फूल दुकानदारों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद ही अफरा-तफरी मची। लोग एक-दूसरे पर चढ़कर आगे बढ़ने लगे। मैं भी लाश के नीचे दबा हुआ था, लोगों ने मुझे खींचकर बाहर निकाला। 1-2 मिनट और रहता तो मेरी भी मौत हो जाती। हादसे के लिए पुलिस- प्रशासन जिम्मेदार है। वहां कोई पुलिस वाला दिखाई नहीं दिया। पुलिस वाले रास्ते में मिले थे, लेकिन मंदिर में कोई नहीं था। कम से कम 10 से 15 लोगों की मौत हुई होगी और 50 से 60 घायल लोग हुए होंगे। मुझे भी चोट लगी है।'

मृतकों के परिजन का आरोप है कि घटना का कारण लाठीचार्ज है। बराबर पहाड़ी पर श्रद्धालु एक तरफ से उतर और दूसरी तरफ से चढ़ रहे थे। आपा-धापी मचने पर व्यवस्था में लगे प्रशासन के कर्मचारी लाठी भांजने लगे। इससे भगदड़ मची, जान बचाने की कोशिश में श्रद्धालु भागने लगे और दब गए।

मृतक के परिजन कृष्ण कुमार का कहना है, 'इस घटना में करीब 50 लोगों की मौत हुई है। दर्शन करने वाले भक्त ऐसा बता रहे हैं। 2 बजे रात से लोग अस्पताल में हैं। प्रशासन ने सही व्यवस्था नहीं की है। प्रशासन की गाड़ी भी होती तो लोगों की जान बच सकती थी। लापरवाही हुई है। एक एंबुलेंस से 4-4 शवों को भेजा जा रहा है। कुछ लाशों को तो हटा दिया जा रहा है।'

घटना की जानकारी के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव में जुट गई है। जहानाबाद DM अलंकृता पांडे ने कहा, 'हम हालात पर नजर रख रहे हैं। अब स्थिति नियंत्रण में है।'

सीएम ने किया 4-4 लाख की मदद का ऐलान

हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को 4-4 लाख की मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज के भी निर्देश दिए हैं।

जहानाबाद सांसद बोले- 8 की मौत हुई है

जहानाबाद से सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा- '8 लोगों के मौत की सूचना मुझे मिली है। 7 का पोस्टमॉर्टम जहानाबाद में हो रहा है। एक को परिजन गया ले गए हैं, किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में। हादसा कैसे हुआ ये जांच का विषय है, लेकिन जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। '

7 मृतकों में 5 महिलाएं

हादसे में मारे गए 7 लोगों में 5 महिलाएं हैं। मृतकों में गया जिले के मोर टेकरी की रहने वाली पूनम देवी, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के लडौआ गांव की निशा कुमारी, जल बीघा के नाडोल की सुशीला देवी, नगर थाना क्षेत्र के एरकी गांव की निशा देवी है। दो पुरुषों में राजू कुमार और प्यारे पासवान शामिल हैं, जबकि एक महिला की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस उनकी शिनाख्त करने में लगी है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।