Video: सुमोना चक्रवर्ती को दोस्तों ने मिलकर आधी रात को पूल में दिया धक्का, एक्ट्रेस की हो गई ऐसी हालत

Video - सुमोना चक्रवर्ती को दोस्तों ने मिलकर आधी रात को पूल में दिया धक्का, एक्ट्रेस की हो गई ऐसी हालत
| Updated on: 30-Jun-2020 03:44 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क | कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभा चुकीं सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं। 'द कपिल शर्मा शो' में अपने अंदाज से सबको हंसाने वाली सुमोना चक्रव्रीत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस का यह वीडियो उनके 30वें जन्मदिन का है, जिसमें उनके दोस्त मिलकर उन्हें पूल में धक्का दे देते हैं। पूल में गिरने के बाद सुमोना चक्रवर्ती की हालत देखने लायक होती है। 

सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) के इस वीडियो को अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक्ट्रेस का यह वीडियो भले ही पुराना हो, लेकिन लोग इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुमोना चक्रवर्ती ने लिखा, "जब मुझे मेरे 30वें जन्मदिन पर आधीरात को पानी में धकेल दिया गया था।" वीडियो में नजर आ रहा है कि सुमोना चक्रवर्ती को उनके सारे दोस्त मिलकर पूल में धक्का दे देते हैं और इसके बाद वह सभी मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां भी देते हैं। बता दें कि बीते 24 जून को सुमोना चक्रवर्ती ने अपना 32वां जन्मदिन मनाया था।

View this post on Instagram

When i was literally thrown into my 30’s at midnight.... 🙈 . . #merekameenedost #mytribemyvibe #friendshipgoals #birthdayweekend #happy30tome

A post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti) on

बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) मशहूर इंडियन फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस ने हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 11 वर्ष की उम्र में आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म 'मन' से की थी। इसके बाद सुमोना चक्रवर्ती ने कई टेलीविजन शो किये, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 'बड़े अच्छे लगते हैं' से मिली। इसके बाद सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा के साथ 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल', 'द कपिल शर्मा शो-1' और 'द कपिल शर्मा शो 2' भी किया। इन दिनों सुमोना द कपिल शर्मा शो में भूरी के किरदार में नजर आती हैं। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।