Entertainment: सुनिधि चौहान ने 18 साल में बॉबी खान संग रचाई थी शादी, एक साल में ही हुआ तलाक

Entertainment - सुनिधि चौहान ने 18 साल में बॉबी खान संग रचाई थी शादी, एक साल में ही हुआ तलाक
| Updated on: 26-Jan-2023 10:03 PM IST
सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) म्यूजिक इंडस्ट्री का ऐसा नाम हैं जिनकी आवाज के जादू से कोई बच नहीं पाया. सुनिधि चौहान की आवाज बच्चे-बड़े सबके दिलों में बसती है. इस सिंगर को 1996 में दूरदर्शन पर आने वाले म्यूजिक रियलिटी शो ‘मेरी आवाज सुनो’ से घर-घर पहचान मिली. इस सिंगर ने महज 13 साल की उम्र में म्यूजिक इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक वह 2000 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. हिन्दी ही नहीं, सुनिधि चौहान मलयालम, पंजाबी, कन्नड़, बंगाली और भोजपुरी जैसी कई भाषाओं में भी गाने गा चुकी हैं.

सुनिधि चौहान आज भले ही अपनी आवाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब इस सिंगर का दिल बुरी तरह टूट चुका था. आज हम आपको बताने जा रहे हैं सुनिधि चौहान की पर्सनल लाइफ के बारे में. उत्तर प्रदेश की रहने वाली सुनिधि चौहान जब मुंबई पहुंची तो उनकी मुलाकात कोरियोग्राफर बॉबी खान (Bobby Khan) से हुई.

मजहब की दीवार लांघ की शादी

सुनिधि, बॉबी खान के इश्क में कुछ इस तरह गिरफ्तार हुईं कि फिर न उन्होंने मजहब की चिंता की और न ही अपने घरवालों की. इस सिंगर ने महज 18 साल की उम्र में अपने घरवालों के खिलाफ जाकर बॉबी खान से 2002 में शादी कर ली थी, लेकिन सुनिधि और बॉबी का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और केवल एक ही साल में इन दोनों का तलाक हो गया.

घरवालों से हार गए बॉबी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनिधि चौहान और बॉबी खान आपस में काफी खुश थे, लेकिन दोनों के बीच में धर्म की दीवार होने की वजह से शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई. दरअसल, सुनिधि चौहान की तरह ही बॉबी खान के घरवाले भी दोनों के रिश्तों के खिलाफ थे. जहां एक तरफ सुनिधि ने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की तो वहीं बॉबी खान अपने परिवारवालों की जिद के सामने झुक गए.

अनु मलिक ने दिया सहारा

2003 में बॉबी खान के साथ तलाक होने के बाद सुनिधि चौहान बुरी तरह से टूट गई थीं. उस वक्त उनके पास न रहने को घर था और न ही पैसे थे, लेकिन वो कहते हैं न ऐसे वक्त में एक सच्चा दोस्त ही काम आता है. इस सिंगर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर में सुनिधि चौहान को उनके दोस्त अनु मलिक ने सहारा दिया.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।