एंटरटेनमेंट: सुनील ग्रोवर का रत्नागिरी अवतार हंसने पर कर देगा मजबूर, वीडियो वायरल

एंटरटेनमेंट - सुनील ग्रोवर का रत्नागिरी अवतार हंसने पर कर देगा मजबूर, वीडियो वायरल
| Updated on: 03-Jun-2020 05:52 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क | सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की कॉमेडी बहुत ही शानदार होती है। वो तरह-तरह के गेटअप में लोगों को गुदगुदाते नजर आ जाता हैं। उन्होंने कॉमेडी शो में गुत्थी, रिंकू भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी बनकर लोगों को खूब हंसाया है। लेकिन अब लॉकडाउन में उनका नया अवतार दर्शकों को देखने को मिल रहा है। सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अब रत्नागिरी (Ratnagiri) बनकर लोगों को हंसा रहे हैं। उन्होंने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो खूब देखा जा रहा है। वीडियो में उनकी कॉमेडी देख आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।

View this post on Instagram

‘’Ketan, I hate you. Love could be blind but I am not. We are over and I am cool 🍦 with it. You son of a rich!! ‘’ ~ bye~ Ratnagiri. #itsover #iamhappywithoutyou #neverevermakefunofmyname #yousonofarich #nevershowmeyourfaceketan #StayKoolStaySafe

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा: "केतन मैं तुमसे नफरत करती हूं। प्यार अंधा हो सकता है, लेकिन मैं नहीं हूं। हमारे बीच सब खत्म हो रहा है और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। तुम रईसजादा कहीं के बाय...रत्नागिरी।" सुनील ग्रोवर इस वीडियो में रत्नागिरी (Ratnagiri) बन अपने ब्रेकअप की कहानी बता रहे हैं। वीडियो में वो कह रहे हैं: "अब मेरा दिमाग दुख रहा है। कल रात केतन से मैंने ब्रेकअप कर लिया, मैंने उससे मांगा ही क्या था। मेरा बेकिंग करने का मन कर रहा था। मैंने उससे कहा था मुझे ब्लूबेरी चाहिए। वह बोला कि ब्लूबेरिज लॉकडाउन के बाद ला दूंगा तो मैंने कहा, वाकई लॉकडाउन के बाद तो मैं भी जाकर ले लूंगी, बड़ा एहसान करेगा मेरे पर। वह मुझसे बोला कि किशमिश डाल लो। क्या मेरी जैसी लड़की किशमिश? क्या वाकई। रईसजादा कहीं के मैं किशमिश खाऊंगी। मैं थक चुकी हूं अब तुमसे।" सुनील ग्रोवर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

View this post on Instagram

Don

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

बता दें कि सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) जितने जबरदस्त कॉमेडियन हैं, उतने ही शानदार एक्टर भी हैं। बीते साल आई फिल्म 'भारत' में सुनील ग्रोवर ने अपना किरदार बखूबी निभाते हुए लोगों का खूब दिल जीता था। इससे पहले टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी' और अक्षय कुमार की 'गब्बर इज बैक' में भी सुनील ग्रोवर नजर आ चुके हैं। सुनील अपने वीडियो के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। इन दिनों लॉकडाउन के बाद भी वह लगातार फैंस से जुड़े हुए हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।