एंटरटेनमेंट: सुनील ग्रोवर ने दिखाई नए शो झलक, बोले- 'शो आया नहीं मक्खियां पहले आ गईं'...देखें Video

एंटरटेनमेंट - सुनील ग्रोवर ने दिखाई नए शो झलक, बोले- 'शो आया नहीं मक्खियां पहले आ गईं'...देखें Video
| Updated on: 30-Aug-2020 02:18 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क | कॉमेडी के सरताज सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) एक बार फिर से टीवी की दुनिया में धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। गुत्थी का अंदाज आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं, वहीं दूसरी तरफ वह अपनी एक्टिंग से फैंस को खूब हंसाया है, साथ ही खूब मनोरंजन भी किया है। खास बात तो यह है कि लंबे समय बाद सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) एक बार फिर से नए कार्यक्रम के साथ टीवी की दुनिया में वापसी कर रहे है। उनके शो का नाम होगा 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' (Gangs Of Filmistan), जिसमें वह दर्शकों को एक घंटे तक नॉन स्टॉप हंसाने वाले हैं। खास बात तो यह है कि सुनील ग्रोवर के इस नए शो के पहले भी प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुके हैं, जिसे फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं। इस प्रोमो वीडियो को सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा- 'शो आया नहीं मक्खियां पहले आ गई'। सुनील के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही साथ इस वीडियो को जारी करते हुए उन्होंने इस बात को भी कन्फर्म किया है कि कल रात यह शो ऑन एयर किया जाएगा। 

View this post on Instagram

Show Aaya Nahin makkhiyaan pehle aa gayin! Kal se Gangs of Filmistan! @starbharat par 8 baje.

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' (Gangs Of Filmistan) में वह विलेन बनकर एंट्री करते हैं। उनके हाथ में पिस्टल वहीं है और बाल कर्ली, सुनील का लुक देखने लायक है। वीडियो में सुनील ग्रोवर का अंदाज और उनकी एंट्री देखने लायक थी। इस वीडियो को शेयर किये हुए अभी सिर्फ 2 घंटे हुए हैं और इस वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है वहीं इस वीडियो पर हजार से ज्यादा लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं। एक घंटे की नॉन स्टॉप कॉमेडी के लिए देखिए, गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान पर।

31 अगस्त से रात 8 बजे, स्टार भारत पर।' बता दें कि सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के नए शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' (Gangs Of Filmistan) में उनके साथ पारितोष त्रिपाठी, उपासना सिंह, सिद्धार्थ सागर, सुगंधा मिश्रा और शिल्पा शिंदे भी नजर आने वाली हैं। प्रोमो वीडियो पर आए फैंस के कमेंट्स देखकर कहा जा सकता है कि लोग शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसके साथ ही लोगों ने सुनील ग्रोवर की वापसी पर उनका सोशल मीडिया के जरिए स्वागत भी किया। सुनील ग्रोवर ने शो को लेकर इंटरव्यू में बताया था कि इससे होने वाली कमाई को कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रयोग किया जाएगा।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।