मंनोरजन: सनी हिंदुस्तानी ने अपने नाम किया रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 का खिताब

मंनोरजन - सनी हिंदुस्तानी ने अपने नाम किया रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 का खिताब
| Updated on: 24-Feb-2020 10:55 AM IST
मुंबई: टीवी पर आने वाले रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 (Indian Idol 11) का खिताब (Indian Idol 11 Winner) सनी हिंदुस्तानी ने अपने नाम कर लिया है। इंडियन आइडल ने अब तक कई हुनरमंद सिंगर्स की खोजकर उन्हें नया मुकाम दिया और संगीत की दुनिया को नए हीरे दिए। इस बार भी इंडियन आइडल 11 ने ऐसे ही हीरो को तराशा है। जीत के बाद सनी को 25 लाख की इनामी राशि के साथ चमचमाती ट्रॉफी और टाटा अल्ट्रोज कार प्रदान की गई। इसके साथ ही हिमेश की अगली फिल्म में उन्हें गाने का मौका मिलेगा। सनी हिंदुस्तानी की अपनी आवाज का बदौलत भले नया मुकाम मिला हो। लेकिन वो अपने उन दिनों को कभी नहीं भूले। जो वो इंडियन आइडल 11 में आने से पहले बीता रहे थे।

सनी हिंदुस्तानी (Sunny Hindustani) पंजाब के बठिंडा स्थित अमरपुरा बस्ती के रहने वाले हैं। शो में आने से पहले सनी सड़क किनारे जूते पॉलिश करते थे। जबकि उनकी मां गुब्बारे बेचती थीं। उन्होंने बताया था कि कई दफा हालात ऐसे हो जाते थे कि उनकी मां दूसरों के घरों में चावल भी मांगने पड़ते थे। ये देखकर उन्हें काफी बुरा भी लगता था। छोटी सी उम्र में उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।

View this post on Instagram

#SunnyHindustani's soulful and spectacular singing will be one of tonight's many highlights.Watch #IndianIdolGrandFinale, tonight at 8 PM #IndianIdol11 @sunny_hindustaniofficial @ayushmannk @nehakakkar @vishaldadlani @realhimesh

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

गरीबी से भरे जिंदगी जीने वाले सनी के घर में जहां दो वक्त रोटी के जद्दोजहद करनी पड़ती थी। उसके एक-एक सुर को सुनकर जज भी हैरान हो जाते थे। सनी की आवाज का हर कोई कायल है। न सिर्फ दर्शक बल्कि शो के जज भी कई दफा इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उनके गानों को सुनते ही नुसरत फतह अली खान की याद आ जाती है। गाने का शौक सनी को बचपन से था। सनी हिंदुस्तानी ने कभी भी संगती की शिक्षा नहीं ली है। उन्होंने गाने सुनकर संगीत सीखा।एक एपिसोड में उन्होंने खुद इस बात का जिक्र किया था कि वह बहुत छोटे थे तब उन्होंने पहली बार नुसरत फतेह अली खान का गाना 'वो हटा रहे हैं परदा' एक दरगाह पर सुना था। उस गाने को सुनकार वह रोने लगे। बस यही से उन्हें गायकी का शौक लगा। इसके बाद वह नुसरत फतेह अली खान सहित कई गायकों को गाना शुरू कर दिया था।

आपको बता दें कि सनी को शो के दौरान ही एक सुनहरा मौका शंकर महादेवन ने दिया था। उन्होंने सनी को कंगना रनौत की फिल्म पंगा के लिए गाना गाने का मौका दिया था। सनी ने शंकर महादेवन के साथ गाना गाया था जिसे जावेद अख्तर ने लिखा था।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।