साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC) ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित कर दी है। क्वालीफायर-2 के रोमांचक मुकाबले में पार्ल रॉयल्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर सनराइजर्स ने लगातार चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह उपलब्धि न केवल इस लीग के लिए बल्कि वैश्विक टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट के इतिहास में एक मील का पत्थर है। सनराइजर्स की इस जीत ने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है। क्योंकि टीम ने खेल के हर विभाग में अपना दबदबा बनाए रखा।
पार्ल रॉयल्स के बल्लेबाजों का सरेंडर
मैच की शुरुआत से ही सनराइजर्स के गेंदबाजों ने पार्ल रॉयल्स पर दबाव बनाए रखा और पहले बल्लेबाजी करने उतरी पार्ल रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर केवल 114 रन ही बना सकी। टीम का कोई भी बल्लेबाज सनराइजर्स की सटीक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सका और सनराइजर्स के लिए सेनुरन मुथुसामी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपनी फिरकी के जाल में रॉयल्स के बल्लेबाजों को फंसाया और 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनकी किफायती और धारदार गेंदबाजी ने पार्ल रॉयल्स की कमर तोड़ दी।
सनराइजर्स की आसान जीत और फाइनल का टिकट
115 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। टीम ने मात्र 11. 4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर मैच को एकतरफा अंदाज में जीत लिया और इस धमाकेदार जीत के साथ ही सनराइजर्स ने फाइनल का टिकट पक्का किया, जहां उनका सामना प्रिटोरिया कैपिटल्स से होगा। प्रिटोरिया कैपिटल्स ने क्वालीफायर-1 में सनराइजर्स को हराया था, ऐसे में फाइनल मुकाबला बदला लेने का सबसे बड़ा मंच होगा।
पर्थ स्कॉचर्स की बराबरी और ऐतिहासिक रिकॉर्ड
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने इस जीत के साथ एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो टी20 क्रिकेट में विरले ही देखने को मिलता है। वह दुनिया की दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने किसी टी20 लीग के शुरुआती चारों सीजन के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में पर्थ स्कॉचर्स ने किया था, जिन्होंने 2011 से 2014 तक लगातार चार फाइनल खेले थे और भारतीय टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी शुरुआती चार में से तीन बार फाइनल खेला था, लेकिन सनराइजर्स ने अब पर्थ की बराबरी कर ली है।
SA20 की सबसे सफल टीम बनने की राह पर
सनराइजर्स ईस्टर्न केप का SA20 में सफर बेहद शानदार रहा है। टीम ने 2023 और 2024 में लगातार दो बार खिताब जीता था। 2025 में वे फाइनल तक पहुंचे लेकिन एमआई केपटाउन से हारकर रनर-अप रहे। अब 2026 के फाइनल में पहुंचकर उनके पास तीसरी बार ट्रॉफी उठाने का सुनहरा मौका है। 25 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में होने वाला फाइनल मुकाबला तय करेगा कि क्या सनराइजर्स अपनी बादशाहत बरकरार रख पाएगी या प्रिटोरिया कैपिटल्स पहली बार चैंपियन बनेगी।