DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
DC vs SRH - सनराइजर्स हैदराबाद ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
DC vs SRH: आईपीएल के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने हैं। सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दिल्ली की नजर सनराइजर्स के खिलाफ लगातार दूसरी जीत पर है। सनराइजर्स और दिल्ली ने सात-सात मैचों में दो-दो मुकाबले जीते हैं। दोनों के चार अंक हैं।
हेड टु हेड में दोनों टीमें बराबरदिल्ली अब तक टूर्नामेंट का एक भी ख़िताब नहीं जीत सकी है। वहीं हैदराबाद एक बार चैंपियन बना है। हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें 22 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें 11 बार दिल्ली और इतने ही बार हैदराबाद को जीत मिली है।दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11...दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अमन खान, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्त्या, कुलदीप यादव और ईशांत शर्मा।इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार, ललित यादव, प्रवीन दुबे, चेतन साकरिया और यश धुल।सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक और मयंक मारकंडे।इम्पैक्ट प्लेयर: नीतीश रेड्डी, विव्रांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर और राहुल त्रिपाठी।