बॉलीवुड: सुशांत मामले में खुद का नाम सुनकर बौखलाए सूरज पंचोली, बताया वायरल फोटो का सच

बॉलीवुड - सुशांत मामले में खुद का नाम सुनकर बौखलाए सूरज पंचोली, बताया वायरल फोटो का सच
| Updated on: 06-Aug-2020 08:37 AM IST
मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को अब दो महीने होने को हैं, लेकिन अब भी उनकी मौत के मामले में नए-नए नाम सामने आते जा रहे हैं। जहां यह मामला बीते दिन CBI के पास पहुंच चुका है वहीं अब सोशल मीडिया पर भी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इनमें से एक तस्वीर अभिनेता सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) की है। जिसके बारे में यह कहा जा रहा है कि सूरज और सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान दोस्त थे। लेकिन सूरज पंचोली ने अब एक लंबा नोट लिखकर तस्वीर की सच्चाई बताई है।

सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ने  सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने वायरल हो रही फ़ोटो का एक्सप्लेनेशन दिया है, सूरज पंचोली ने लिखा है। उन्होंने असली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ये फोटो 2016 की है, तस्वीर में नजर आने वाली लड़की दिशा नहीं बल्कि उनकी फ्रेंड अनुश्री जो कि भारत में रहती भी नहीं है। इस बात को रखते हुए सूरज काफी नाराज नजर आए। 

View this post on Instagram

Complete bullshit!! #FuckYouFakeMEDIA Is this the media we are supposed to trust?? That girl in the picture which was clicked in 2016 is not “Disha Salian” that is my friend @agaur21 (Anushri Gaur) who doesn’t even live in India .. Please stop brainwashing people and PLEASE stop harassing me and dragging me into this ! Start being responsible of your actions as it can ruin someone’s life ! I have said this before and I’m saying it again “I have never met or spoken to Disha Salian in my life” Seriously FUCK YOU AND FUCK YOUR FAKE NEWS! 🖕🏽 I’ve had enough.

A post shared by Sooraj Pancholi (@soorajpancholi) on

सूरज ने यह भी लिखा है की वो दिशा से कभी भी नहीं मिले, सूरज ये भी लिखते हैं कि उनका नाम इस केस में ना घसीटा जाए। लोगों का ब्रेनवाश न किया जाए और उनको हैरास न किया जाए।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या से ठीक एक सप्ताह पहले उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) ने मुंबई के मलाड स्थित एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की मौत 14 जून को हुई थी और 8 जून को दिशा सालियन ने सुसाइड किया था। इन दोनों मामलों को अब जोड़कर देखा जा रहा है।

जिसके बाद बीते दिन दिशा के पिता ने मलावानी जिले के मलाड में शिकायत दर्ज कराई है। दिशा के पिता ने ACP दिलीप कुमार को लिखी शिकायत में मीडिया और जर्नलिस्टों पर उनके परिवार को मानसिक उत्पीड़न (mental harassment) करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा, 'लोग जिस तरह से उन्हें परेशान किया जा रहा है और उनकी बेटी से जुड़ी झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं, इससे केस पर भी फर्क पड़ेगा और उनके परिवार को भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।'

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।