IND vs AUS: टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, अय्यर की जगह लेने के बड़े दावेदार बने ये दो खिलाड़ी

IND vs AUS - टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, अय्यर की जगह लेने के बड़े दावेदार बने ये दो खिलाड़ी
| Updated on: 01-Feb-2023 01:54 PM IST
IND vs AUS Test Series 2023: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कमर की चोट के वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया में अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह के लिए 2 खिलाड़ी बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. 

अय्यर की जगह पर खेलने के बड़े दावेदार ये दो खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बाहर होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को तरजीह देते हुए उन्हें खिलाने पर विचार कर सकता है. अय्यर कमर में जकड़न से उबरने में नाकाम रहे हैं और उनके बाहर होने से भारतीय मध्यक्रम में एक स्थान बनेगा. इस स्थान के दावेदार सूर्यकुमार और गिल हैं. सूर्यकुमार ने अपने करियर में मिडिल ऑर्डर में ही बल्लेबाजी की है जबकि गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अधिकतर टीम के लिए पारी का आगाज किया है.

बीसीसीआई के सूत्र ने दिया बड़ा अपडेट

टेस्ट करियर में अब तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले अय्यर ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 2-0 की जीत के दौरान भी शानदार प्रदर्शन किया था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'न्यूजीलैंड की टीम जब 2021 के अंत में भारत आई थी तो मिडिल ऑर्डर में शुभमन गिल के नाम पर विचार किया गया था. तब केएल राहुल को मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करना था. इसके बाद राहुल चोटिल हो गए और गिल ने पारी का आगाज किया था. इसके बाद वह फिर से चोटिल हो गए थे. लाल गेंद के क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर के लिए उसके नाम पर विचार हुआ था.'

ऐसा होगा टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर

कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान राहुल टीम में सलामी जोड़ी के रूप में पहली पसंद हैं. इनके बाद तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है. पांचवां क्रम काफी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि उम्मीद की जाती है कि इस क्रम पर उतरने वाला बल्लेबाज दूसरी नई गेंद का सामना करेगा. पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा, 'जब भारत ए की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के हाथों में थी तो गिल वेस्टइंडीज के ए दौरे पर मध्यक्रम में खेले थे जहां उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा था. असल में शुरुआत में वह मध्यक्रम का बल्लेबाज था जिसे सलामी बल्लेबाज में बदला गया.'

सूर्यकुमार को इस वजह से मिल सकती है जगह 

स्पिन की अनुकूल पिचों पर स्पिनरों के खिलाफ सूर्यकुमार का दबदबा महत्वपूर्ण हो सकता है.  उन्होंने कहा, 'अगर नाथन लियोन अपनी ऑफ स्पिन गेंदों को अधिक टर्न कराने में सफल रहते हैं तो सूर्यकुमार अपने फुटवर्क से उनकी लय बिगाड़ सकते हैं. लेकिन पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के खिलाफ गिल बेहतर विकल्प हैं.'

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।