सुशांत सिंह राजपूत केस: बहन श्वेता सिंह कार्ति ने फिर शेयर की पोस्ट, कहा- हम जीतेंगे भाई

सुशांत सिंह राजपूत केस - बहन श्वेता सिंह कार्ति ने फिर शेयर की पोस्ट, कहा- हम जीतेंगे भाई
| Updated on: 07-Aug-2020 09:28 PM IST
सुशांत सिंह राजपूत केस: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बयान दर्ज कराने के लिए आरोपी रिया चक्रवर्ती आज मुंबई स्थित ईडी दफ्तर पहुंची हैं। इसके साथ ही उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, पिता और पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी भी मौजूद रहे। हालांकि, श्रुति मोदी से पूछताछ पूरी हो चुकी है और वह घर के लिए रवाना भी हो चुकी हैं। लेकिन रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से अभी-भी पूछताछ जारी है। दिवंगत एक्टर के पिता के वकील विकास गुप्ता का कहना है कि रिया चक्रवर्ती ईडी ऑफिसर्स के साथ सहयोग नहीं कर रही हैं। अगर वह ऐसा करना जारी रखती हैं तो रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार हो सकती हैं। इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी फोटो के साथ एक सफेद बोर्ड पर तीन लाइन लिखकर सुशांत के लिए इंसाफ की मांग की है। 

श्वेता सिंह कीर्ति लिखती हैं कि हम जीतेंगे। लव यू भाई। भगवान हमारे साथ हैं। इससे पहले उन्होंने भगवान शिव की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि किसी ने कहा है सावधान रहिए, खासकर उन लोगों से जिनसे आप भिड़ रहे हैं। क्योंकि आप नहीं जानते कि उन लोगों के साथ भगवान भी खड़ा है। हर हर महादेव। #justiceforsushantsinghrajput #godiswithus #Warriors4SSR #JusticeForSushantSinghRajput #jaijaishivshambhu। इसपर एक्टर की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने रिएक्ट करते हुए कॉमेंट किया था। उन्होंने लिखा था, प्रार्थनाएं। इसके साथ ही अंकिता ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाई थी। 

View this post on Instagram

Sushant’s sister Shweta says, “We will win. Love you Bhai. God is with us” as she seeks justice for her brother ❤️ @pinkvilla . . . #sushantsinghrajput #ssr #justiceforsushantsinghrajput #warriors4ssr

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla) on

आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है और कथित लेन-देन को खंगाल रही है। हालांकि, इससे पहले चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय के सवालों की बौछार का सामना करने से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक की मोहलत की मांगी थी। उनके वकील सतीष मानेशिंदे ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती ने अनुरोध किया है कि प्रवर्तन निदेशालय के सामने उनके बयान की रिकॉर्डिंग सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक के लिए टाल दी जाए।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।