Entertainment: Nupur Sharma की विवादित टिप्पणी पर बोलीं स्वरा भास्कर- ‘ये सिर्फ पुतला है, वो असली लोग थे’

Entertainment - Nupur Sharma की विवादित टिप्पणी पर बोलीं स्वरा भास्कर- ‘ये सिर्फ पुतला है, वो असली लोग थे’
| Updated on: 12-Jun-2022 08:57 PM IST
MH: स्वरा भास्कर बॉलीवुड की मुखर अभिनेत्री हैं और ट्विटर पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। उन्हें इस वजह से आए दिन ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। हालांकि एक्ट्रेस को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता। इन दिनों नूपुर शर्मा का मुद्दा गरमाया हुआ है। एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा को भाजपा ने पार्टी से सस्पेंड कर दिया। वह राष्ट्रीय प्रवक्ता थीं। हाल ही में इस पर कंगना रनौत ने पोस्ट लिखकर नूपुर शर्मा का समर्थन किया था। अब स्वरा की ओर से मामले में प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने नूपुर शर्मा का पुतला फूंकने की निंदा की थी और कहा था कि उन्हें यकीन नहीं आ रहा कि यह 21वीं सदी के भारत में हो रहा है। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से आग्रह किया कि वो राजनीति को छोड़कर विवेक का इस्तेमाल करें। 

वेंकटेश प्रसाद के ट्वीट पर स्वरा ने कहा, ‘इस बात से सहमत हूं। मुझे उम्मीद है कि हम सभी समझदार लोगों को बीफ लिंचिंग पर ऐसा ही खौफ महसूस होगा… और जब राजस्थान के राजसमंद में कथित लव जेहाद के शक के आधार पर एक गरीब प्रवासी मजदूर को जिंदा जला दिया गया था। ये एक पुतला है वे असली लोग थे। हमारा डर पहचान पर आधारित नहीं होना चाहिए।‘

महात्मा गांधी का दिया उदाहरण

एक अन्य ट्वीट में स्वरा लिखती हैं, ‘हिंसा... गलत होने के अलावा न्याय के तरीकों और वैध वजहों को बदनाम करती है। हिंसा... अमानवीय, अनैतिक और खराब राजनीतिक रणनीति है। इसे महात्मा गांधी से बेहतर कोई नहीं समझ सकता था। पीड़ितों को हिंसा के लिए उकसाना एक जाल की तरह है। इसमें मत गिरो।‘


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।