बॉलीवुड: जनता कर्फ्यू के दिन घर पर तैमूर ने पापा सैफ से सिखी बागवानी, फोटो हुई वायरल

बॉलीवुड - जनता कर्फ्यू के दिन घर पर तैमूर ने पापा सैफ से सिखी बागवानी, फोटो हुई वायरल
| Updated on: 23-Mar-2020 12:42 PM IST
नई दिल्ली: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज इन दिनों कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर से अपने घरों में परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं। शूटिंग केंसिल हो चुकी हैं और देश के कई शहर लॉकडाउन कर दिए गए हैं। ऐसे में इस समय में सेलेब्रिटीज कुछ ऐसा काम करने में बिजी हैं जो वह अपने व्यस्त दिनों नहीं कर पाते। इसी बीच सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने रविवार को अपने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को बागवानी सिखाई। 

View this post on Instagram

" My boys doing their bit! Together, let's make the world a better place for us all. Play your part... #StayHome #StaySafe #JantaCurfew " - @kareenakapoorkhan

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

स्टार जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर खान रविवार को कोरोनावायरस के (खिलाफ जनता कर्फ्यू के दौरान घर के अंदर रहकर अपने खाली समय का सदुपयोग बखूबी करते नजर आए। करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें सैफ और तैमूर को उनके घर की बालकनी में बागवानी करते हुए देखा जा सकता है।

तस्वीरों में सफेद रंग के कुर्ते-पायजामे में सैफ और तैमूर काफी अच्छे लग रहे हैं। करीना के अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मेरे लड़के अपना काम कर रहे हैं।

इसी के साथ करीना ने लोगों से दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने और अपनी जिम्मेदारी निभाने की भी अपील की है। करीना ने कहा, "घर में रहें।। सुरक्षित रहें।। हैशटैगजनताकर्फ्यू।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्डा को पूरा कर रही हैं। इस फिल्म में वह तीसरी बार आमिर खान के साथ नजर आएंगी। हाल ही में उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज हुई है। जो महज दो दिन ही सिनेमाहॉल में चल सकी इसके बाद हॉल बंद कर दिए गए हैं। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।