Business: हर शेयर पर 75 रुपये देगी ये कंपनी, लोगों को कर रही मालामाल

Business - हर शेयर पर 75 रुपये देगी ये कंपनी, लोगों को कर रही मालामाल
| Updated on: 16-Jan-2023 12:52 PM IST
Share Market: शेयर बाजार में कई सारे शेयर लिस्टेड हैं. इन शेयर में कारोबार के दिन हलचल भी देखने को मिलती है. इस बीच एक कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए तोहफा दिया है. दरअसल, आईटी कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 75 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. ऐसे में कंपनी के शेयरधारकों को प्रति शेयर 75 रुपये का डिविडेंड मिलने वाला है. वहीं यह ऐलान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने किया है. आईटी कंपनी TCS के शेयर आज ex-Dividend के तहत ट्रेड कर रहे हैं. टीसीएस ने 8 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश और 67 रुपये प्रति शेयर के विशेष लाभांश की घोषणा की है. ऐसे में कुल 75 रुपये का डिविडेंड कंपनी की ओर से शेयरधारकों को दिया जाएगा.

टीसीएस

वहीं टीसीएस ने दोनों डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी रखी है. डिविडेंड का भुगतान उन शेयरधारकों को किया जाएगा, जिनके नाम मंगलवार को कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर में या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में शेयरों के लाभ हासिल करने वाले मालिकों के रूप में दिखाई देंगे. वहीं जो भी पात्र शेयरधारक होंगे, उनको 3 फरवरी को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.

टीसीएस शेयर प्राइज

बता दें कि टीसीएस ने तीसरी तिमाही में शानदार मुनाफा दर्ज किया था. दिसंबर तिमाही के लिए TCS ने पिछले वर्ष की समान तिमाही में 9,769 करोड़ रुपये की तुलना में 11 प्रतिशत सालाना (YoY) लाभ में 10,846 करोड़ रुपये का उछाल दर्ज किया. टीसीएस के शेयर प्राइज की बात की जाए तो 16 जनवरी 2023 को दोपहर के 12 बजे टीसीएस का शेयर 3345 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. वहीं टीसीएस का एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 4043 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 2926.10 रुपये है.

शेयर

वहीं कॉर्पोरेट डेटाबेस ऐसइक्विटी के पास उपलब्ध डेटा से पता चलता है कि टीसीएस की डिविडेंड यील्ड शुक्रवार के बंद के मुकाबले 1.27 फीसदी थी, जो कि विप्रो के 1.52 फीसदी डिविडेंड यील्ड से कम थी. यह टेक महिंद्रा के 4.49 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के 3.90 फीसदी और इंफोसिस के 2.06 फीसदी यील्ड से भी कम था.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।