IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज दौरा शुरू हो चुका है. डॉमिनिका में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है और टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. टीम इंडिया ये टेस्ट और सीरीज जीतेगी, इसमें शायद ही किसी को कोई शक होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के सामने असली चुनौती साल के अंत में आएगी, जब उसे साउथ अफ्रीका का दौरा करना होगा. वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया की अगली सीरीज दिसंबर में शुरू होगी और इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है.डेढ़ साल पहले भी टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जहां टेस्ट और वनडे सीरीज खेली गई थी. तब भारतीय टीम को दोनों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. टेस्ट सीरीज के साथ कोहली की कप्तानी का अंत हुआ था, जबकि वनडे सीरीज से पहले ही उनकी कप्तानी छीन ली गई थी.
एक महीने में T20, ODI और टेस्ट सीरीजअब एक बार फिर साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से टीम इंडिया दिसंबर के अंत में दौरा करेगी. बीसीसीआई ने शुक्रवार 14 जुलाई को इस दौरे के शेड्यूल का ऐलान किया. भारतीय टीम करीब एक महीने तक साउथ अफ्रीका में रहेगी, जहां टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसकी शुरुआत 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के साथ होगी.टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में तीन-तीन मैच खेले जाएंगे. टी20 के बाद 17 दिसंबर से वनडे सीरीज शुरू होगी, जबकि 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग डे से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.
भारत का साउथ अफ्रीका दौराT20 सीरीज- 10 दिसंबर- पहला टी20, डरबन
- 12 दिसंबर- दूसरा टी20, ग्वेबेरखा
- 14 दिसंबर- तीसरा टी20, जोहानसबर्ग
ODI सीरीज- 17 दिसंबर- पहला वनडे, जोहानसबर्ग
- 19 दिसंबर- दूसरा वनडे, ग्वेबेरखा
- 21 दिसंबर- तीसरा वनडे, पार्ल
Test सीरीज- 26-30 दिसंबर- पहला टेस्ट, सेंचुरियन
- 3 – 7 जनवरी- दूसरा टेस्ट, केपटाउन