जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर - जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर
| Updated on: 01-Oct-2021 11:18 AM IST
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार की सुबह आतंकी और सेना के बीच मुठभेड़ देखने को मिली. यहां सुरक्षाबलों ने एक अज्ञात आतंकी को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ फिलहाल जारी है. वहीं सुरक्षाबल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं. बता दें कि इससे पहले सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में दो दर्जन कारतूस को बरामद किया था. वहीं इससे पहले रविवार के दिन जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आंतंकियों और सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था.

बता दें कि बीते दिनों मारे गए दोनों आतंकियों के पास से गोला-बारूद बरामद हुई. बता दें कि मारे गए लोगों में भारतीय जनता पार्टी के नेता वसीम बारी का हत्यारा भी शामिल था. पुलिस के एक अधिकारी की माने तो सुरक्षाबलों द्वारा उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों की खबर मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी.

बता दें कि शनिवार के दिन किश्तवाड़ जिले में 19 साल तक जारी लंबी तलाशी के बाद हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकी सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा. जानकारी के मुताबिक रियासी के अरनास का निवासी दुल्ला उर्फ जमीन तीसरा पूर्व आतंकवादी है, जिसे पिछले 11 दिनों में किश्तवाड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि सुरक्षाबलों ने दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया है. जो चटरू इलाके के कुंदवार गांव में रह रहा था.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।