टीकाकरण: ठाणे की महिला का दावा- 10-15 मिनट में लगाई गईं कोविड-19 वैक्सीन की 3 डोज़; जांच के आदेश

टीकाकरण - ठाणे की महिला का दावा- 10-15 मिनट में लगाई गईं कोविड-19 वैक्सीन की 3 डोज़; जांच के आदेश
| Updated on: 29-Jun-2021 02:31 PM IST
मुंबई. देश-विदेश में लोगों को कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाने के लिए बड़े स्‍तर पर कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) का टीकाकरण चल रहा है. इस बीच ठाणे में एक महिला ने दावा किया है कि उसे 15 मिनट में कोरोना वैक्‍सीन की 3 डोज लगा दी गईं. वहीं प्रशासन ने इस मामले में जांच का आश्‍वासन दिया है. लेकिन महिला को तीन डोज लगले की बात से इनकार किया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस महिला ने 3 डोज लगने का दावा किया है, उसके पति ने पहचान ना उजागर होने की शर्त पर बताया है, 'मैं अपनी पत्‍नी को लेकर शुक्रवार को टीकाकरण केंद्र पर गया था. उसे वैक्‍सीन लगने थे. जब टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया हो गई तो उसने बाहर आकर बताया कि उस वैक्‍सीन के तीन डोज लगाए गए हैं.' हालांकि प्रशासन ने इससे इनकार किया है.

वहीं सोमवार को ठाणे में कोविड-19 के 480 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,31,200 हो गए हैं. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि 16 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,645 हो गई. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर दो प्रतिशत है.

वहीं महाराष्‍ट्र में कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट के भी अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से एक व्‍यक्ति वैक्‍सीन की पहली डोज ले चुका था.

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 6,727 नए मामले आए और 101 मौतें हुईं, जिसमें राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60,43,548 हो गए और मृतक संख्या बढ़कर 1,21,573 हो गई. दिन में कुल 10,812 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 58,00,925 हो गई, जिससे राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,17,874 रह गई है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।