Bullet Train Corridor: बुलेट ट्रेन के लिए बन रहे पुल पर नहीं होगा ज्वार-भाटे का प्रभाव, नर्मदा नदी पर बन रहा सबसे लंबा पुल

Bullet Train Corridor - बुलेट ट्रेन के लिए बन रहे पुल पर नहीं होगा ज्वार-भाटे का प्रभाव, नर्मदा नदी पर बन रहा सबसे लंबा पुल
| Updated on: 14-Apr-2022 09:12 AM IST
बुलेट ट्रेन की राह में समुद्र में उठने वाला ज्वार-भाटा भी बाधा नहीं बनेगा। नर्मदा नदी पर बन रहे सबसे लंबे पुल में ऐसी तकनीक का प्रयोग हो रहा है कि दिनभर में दो बार आने वाले ज्वार-भाटे से भी प्रभावित नही होगा।

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन देश की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं में है। नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन के अनुसार, बुलेट ट्रेन के लिए गुजरात में कुल 19 पुल बनाए जा रहे हैं। सबसे लंबा 1260 मीटर का पुल भरूच जिले में नर्मदा नदी पर तैयार हो रहा है। यह जुलाई 2024 में पूरा होगा। दोहरी लाइन वाले ये पुल स्टील और कंक्रीट से बनाए जा रहे हैं। इसी तरह आणंद और बड़ौदा को जोड़ने वाली माही नदी पर भी पुल बन रहा है। यह नदी खंबात की खाड़ी से भी प्रभावित होती है।

जनरल मैनेजर सिंधुधर शास्त्री ने बताया कि पुल बेहद मजबूत है, ताकि गति में कोई समझौता न करना पड़े। इसकी आयु 100 साल होगी। इस योजना के तहत 200-250 पिलर बनाए जा रहे हैं। कुल आठ हाईस्पीड रेलवे स्टेशनों में से सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद का निर्माण 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। गुजरात चुनाव की वजह से भी गति बढ़ा दी गई है। प्रदेश की साबरमती, धाधर, माही, दमनगंगा, ताप्ति आदि नदियों पर कुल 20 पुल बनाए जा रहे हैं।

बुलेट ट्रेन भी दो तरह की होगी

बुलेट ट्रेन दो तरह की होगी। एक दूरंतो की तरह कम स्टेशनों पर रुकेगी। दूसरी सभी यानी 12 स्टेशनों पर रुकेगी। हाईस्पीड रेल की रफ्तार 320 किमी प्रतिघंटा होगी। सीमित स्टेशनों वाली ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई की दूरी दो घंटे में तय करेगी। दूसरी ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकने के कारण तीन घंटे में यह दूरी तय करेगी। 508 किमी के पूरे हाईस्पीड रेल कॉरिडोर का 155 किमी महाराष्ट्र, 4.3 किमी केंद्रशासित दादरा नगर हवेली और 348 किमी हिस्सा गुजरात में है।

सामान्य रेलवे स्टेशन के ऊपर से मिलेगी बुलेट

बुलेट ट्रेन के यात्रियों के लिए सीधी कनेक्टिविटी होगी। अहमदाबाद, वडोदरा व साबरमती रेलवे स्टेशनों के ऊपर बुलेट ट्रेन के स्टेशन बन रहे हैं। इससे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार से चलने वाली ट्रेनों के यात्री इन स्टेशनों पर पहुंच प्रथम तल पर जाकर सीधे बुलेट ट्रेन की सवारी का लुत्फ ले सकेंगे।

मल्टी मॉडल हब होगा साबरमती स्टेशन

साबरमती स्टेशन पर पैसेंजर टर्मिनल बनाया जाएगा। यहां दो मेट्रो स्टेशन भी होंगे। रेलवे, मेट्रो व सड़क परिवहन के लिए यह मल्टी मॉडल हब बनेगा। अहमदाबाद (सरसपुर) में 11-12 प्लेटफार्म विकसित होंगे। यहां एकीकृत परिवहन होगा।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।