Bollywood: ऋतिक रोशन की इन 4 फिल्मों का बजट है 875 करोड़ के पार, 2022 में करेंगे बॉक्सऑफिस पर वॉर, देखें लिस्ट

Bollywood - ऋतिक रोशन की इन 4 फिल्मों का बजट है 875 करोड़ के पार, 2022 में करेंगे बॉक्सऑफिस पर वॉर, देखें लिस्ट
| Updated on: 09-Jul-2022 05:50 PM IST
Bollywood: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. तब से वो अपने काम से लोगों का दिल जीत रहे हैं. 'लक्ष्य', 'जोधा अकबर', 'सुपर 30', 'काबिल', 'धूम', 'गुजारिश' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्मों के जरिए ऋतिक ने करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई है. ऐसे में साल 2022 और 2023 भी ऋतिक के लिए बेहद खास होने वाले हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दोनों सालों में ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों का कुल बजट 875 करोड़ रुपये से ज्यादा है. आइए उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट देखें.

विक्रम वेधा

'विक्रम वेधा' तमिल भाषा की एक शानदार एक्शन थ्रिलर फिल्म का रीमेक है जिसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल में होंगे. तमिल संस्करण में आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में थे जिसका बजट 11 करोड़ रुपये थ. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इसके हिंदी रीमेक को 175 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है. ये फिल्म इसी साल 30 सितंबर को रिलीज होगी. 

वॉर 2

ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके कई रिकॉर्ड तोड़े थे. ये ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ दोनों के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म थी. जल्द ही डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद 'वॉर' का सीक्वल लेकर आने की तैयारी में हैं. पहला पार्ट 175 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉर 2 का बजट 200 करोड़ रुपये होगा. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. 

फाइटर

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार फिल्म 'फाइटर' में साथ नजर आएंगे. इस फिल्म को इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये के आस-पास होगा. ऋतिक और दीपिका के अलावा फिल्म में अनिल कपूर भी अहम किरदार में हैं. फाइटर 28 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

क्रिश 4

फिल्म 'कोई मिल गया' साल 2003 में रिलीज हुई थी. इसके बाद इसके दो पार्ट 'कृष' के नाम से रिलीज हो चुके हैं. अब दर्शकों को 'कृष 4' का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, डायरेक्टर राकेश रोशन ने खुलासा किया था कि वो फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के वीएफएक्स पर काफी खर्चा होगा. फिलहाल चौथी किस्त का बजट 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ये फिल्म भी अगले साल रिलीज होगी. 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।