Rajasthan: पंप हाउस में फन फैलाए बैठा था कोबरा सांप, रेस्क्यू क‍िया तो मुंह से उगल द‍िया बड़ा श‍िकार

Rajasthan - पंप हाउस में फन फैलाए बैठा था कोबरा सांप, रेस्क्यू क‍िया तो मुंह से उगल द‍िया बड़ा श‍िकार
| Updated on: 29-May-2021 06:36 AM IST
राजस्थान में टोंक जिला मुख्यालय के धौलाखेड़ा स्थित बीसलपुर पेयजल परियोजना के पंप हाऊस में आज उस समय हड़कंप मच गया जब वहां रोज़मर्रा की तरह पंप सिस्टम का जायज़ा लेने के लिये भूमिगत पिट में उतरे कार्मिकों का सामना कोबरा सांप से हो गया। घबराए कार्मिकों द्वारा पिट से तुरंत बाहर आकर अपने इंचार्ज भूपेंद्र कुमार को इस मामले की जानकारी दी।

इंचार्ज द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए सेव द स्नेक मिशन से जुड़े बचावकर्मी को मौक़े पर बुलाया गया जिससे क‍ि कोबरा सांप को पंप पिट से बाहर निकाला जा सके।

मौक़े पर पहुंचे बचावकर्मी ने पंप पिट में उतरकर जब कोबरा सांप को देखा तो पता चला कि वह किसी बड़े शिकार को निगले हुए है।

ऐसे में बचावकर्मी द्वारा कोबरा सांप को पकड़ने से पहले सुरक्षित तरीके से ऊपर लाया गया व बाद में उसके द्वारा शिकार को उगले जाने का इंतज़ार किया गया।

वहां मौजूद सभी लोग उस समय आश्चर्यचकित रह गये जब कुछ ही देर बाद उसने वयस्क पाटा गोह को अपने मुंह से पूरा बाहर निकाल दिया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कोबरा सांप इसी पाटा गोह को शिकार बनाने के चक्कर पिट में जा पहुंचा होगा।

ख़ास बात यह रही कि कार्मिकों द्वारा इस दौरान पंप सिस्टम की मैनुअल मॉनिटरिंग ना कर स्काडा सिस्टम से मॉनिटरिंग की गई। साथ ही लगभग पांच मिनट के लिये पूरे सिस्टम को बंद भी रखा गया। बाद में इस कोबरा सांप को कच्चा बंधा वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

बीसलपुर टोंक पेयजल परियोजना, धोला खेड़ा पंप हाऊस के प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया क‍ि हमारे कार्मिक पंप पिट में कोबरा सांप नज़र आने से वह घबरा गए। हमने सेव द स्नेक टीम को बुलाया। बचावकर्मी ने पिट में उतर कोबरा सांप को बाहर निकाला। बाद में कोबरा सांप ने पूरी पाटा गोह को मुंह से बाहर निकाला तो हम आश्चर्यचकित रह गये। इस दौरान पंप हाऊस को स्काडा सिस्टम से ऑपरेट किया गया।पांच मिनट के लिये पूरे पंप हाऊस का शट डाउन भी क‍िया गया।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।