दुनिया: बेरूत के 'बारूद' से गिरी सरकार, PM ने सरकार के इस्‍तीफे का किया ऐलान

दुनिया - बेरूत के 'बारूद' से गिरी सरकार, PM ने सरकार के इस्‍तीफे का किया ऐलान
| Updated on: 11-Aug-2020 06:32 AM IST
बेरूत: लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दीब (PM Hassan Diab) ने बेरूत धमाकों को लेकर चार कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अपनी सरकार के इस्तीफे की घोषणा कर दी है। इससे पहले पिछले सप्‍ताह बेरूत में हुए विस्‍फोट (Beirut blasts) के बाद से चल रहे जोरदार विरोध प्रदर्शन के कारण पीएम के मंत्रिमंडल के चौथे मंत्री ने भी सोमवार को इस्‍तीफा दे दिया था। 

लेबनान (Lebanon) की न्‍याय मंत्री मैरी क्‍लाउड के बाद चौथे मंत्री के रूप में यहां के वित्‍त मंत्री गाजी वाजनी ने भी प्रधानमंत्री हसन दीब को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। सूचना मंत्री मेनल अब्देल समद और पर्यावरण मंत्री दामियानोस कट्टार पहले ही रविवार को अपना इस्‍तीफाा दे चुके थे। 

बेरूत में हुए इन भीषण धमाकों में 200 लोग मारे गए और कई हजार लोग घायल हुए हैं। इसे लेकर देश में विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा था। लिहाजा मंत्रियों को इस्‍तीफे देने पड़े। 

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रो (French President Macron) ने पिछले हफ्ते सरकार के किसी भी मंत्री के घटनास्‍थल पर जाने से पहले इसका दौरा किया था। इस दौरान लोगों ने विस्‍फोटों को लेकर जमकर नाराजगी जताई और फ्रांसीसी राष्ट्रपति से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

मैक्रो ने लोगों से सीधे सहायता देने का वादा किया है। रविवार तक फ्रांस के राष्ट्रपति ने वैश्विक नेताओं से 250 मिलियन यूरो की मदद मांगने में सफलता हासिल कर ली थी।  

उधर प्रधानमंत्री हसन दीब ने प्रदर्शनकारियों को जल्‍दी चुनाव कराने का सुझाव भी दिया था लेकिन प्रदर्शनकारियों ने आर्थिक उथल-पुथल, कोरोना वायरस संकट के कारण इससे इनकार कर दिया। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।