Khatron Ke Khiladi 14: शुरू होते ही खत्म हुआ सफर, टाइगर श्रॉफ की बहन का रोहित शेट्टी के शो से हुआ पैक अप

Khatron Ke Khiladi 14 - शुरू होते ही खत्म हुआ सफर, टाइगर श्रॉफ की बहन का रोहित शेट्टी के शो से हुआ पैक अप
| Updated on: 13-Aug-2024 06:00 AM IST
Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 14 से जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ बाहर हो गई हैं. दरअसल शो में लिए कुछ गलत फैसलों की वजह से कृष्णा श्रॉफ को इस शो से बाहर होना पड़ा. उनके इस तरह से एविक्ट होने पर रोहित शेट्टी भी नाराज नजर आए. शो के आखिरी पड़ाव में कृष्णा का मुकाबला ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम सुमोना चक्रवर्ती से था. लेकिन स्टंट के दौरान कृष्णा ने उस स्टंट को अबो्र्ट (बीच में ही छोड़ दिया) कर दिया और इसलिए रोहित शेट्टी ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाया.

कृष्णा श्रॉफ के एलिमिनेशन की घोषणा करते हुए रोहित शेट्टी ने कहा,”कृष्णा, जब मुझे पता चला कि आप इस शो का हिस्सा बनने वाली हो, तब मुझे आपसे बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं. मुझे लगा था कि कृष्णा आ रही हैं तो कुछ शानदार स्टंट करेंगी. लेकिन आपने कई बार खुद को लेट गो किया. कुछ स्टंट आपने बीच में ही छोड़ दिए. हालांकि आप में वो शक्ति थी. आप कई स्टंट आसानी से परफॉर्म कर सकती थीं. जानवरों के साथ का स्टंट हो या फिर करंट वाला स्टंट, आप में उसे करने की काबिलियत थी.”

शिल्पा के बाद आया कृष्णा का नंबर

आगे रोहित शेट्टी बोले,”मैं ये भी मानता हूं कि करना बहुत मुश्किल है और बोलना आसान, लेकिन नामुमकिन नहीं है. मुझे आपसे एक उम्मीद थी. लेकिन आखिर में ये आपका फैसला है.” रोहित शेट्टी की बात सुनकर कृष्णा ने कहा कि मैं खुद भी अपने आप से डिसपॉइंट हूं. कृष्णा श्रॉफ से पहले ‘भाभी जी घर पर हैं’ एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इस शो से बाहर हो गई थीं. हालांकि शिल्पा को उनकी गलती की वजह से नहीं बल्कि लक की वजह से बाहर होना पड़ा था.

जोड़ियों में परफॉर्म हो रहा था स्टंट

वीकेंड के शुरुआती एपिसोड में ही रोहित शेट्टी ने घोषित कर दिया था कि इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट जोड़ियों में परफॉर्म करेंगे. सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा की पार्टनर थीं. लेकिन दोनों की ये पार्टनरशिप कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और दोनों हर स्टंट हारती चली गईं. जोड़ी में परफॉर्म करने वाले आखिरी स्टंट में कृष्णा और सुमोना के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. जब रोहित शेट्टी ने भी उन्हें इस बहस को लेकर सवाल पूछे, तब कृष्णा ने कहा कि वो सुमोना से बहुत नाराज हैं, क्योंकि उनकी गलती की वजह से कृष्णा डेंजर जोन में आ गई हैं.

रोहित शेट्टी के शो में हुआ एक और एलिमिनेशन

दरअसल एलिमिनेशन स्टंट से पहले सुमोना चक्रवर्ती और कृष्णा श्रॉफ ने मिलकर एक ड्राइविंग स्टंट परफॉर्म किया था. इस स्टंट से पहले सुमोना ने कहा था कि वो अच्छी ड्राइविंग कर सकती हैं. लेकिन स्टंट शुरू होते ही उन्होंने गाडी गलत डायरेक्शन पर घुमाई और दोनों का स्टंट वहीं खत्म हो गया. इस स्टंट में इन दोनों का मुकाबला निम्रत कौर अहलूवालिया और अदिति शर्मा से था. दोनों ने ये टास्क जीत लिया और सुमोना-कृष्णा को फियर फंदा मिला. शो के आखिरी स्टंट में कृष्णा ने खेल क्विट कर दिया और इस वजह से सुमोना सुरक्षित हो गईं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।