देश: 123 साल पहले हुआ था सबसे लंबा किसान आंदोलन...हुकमत पड़ा था झुखना
देश - 123 साल पहले हुआ था सबसे लंबा किसान आंदोलन...हुकमत पड़ा था झुखना
|
Updated on: 17-Dec-2020 12:06 PM IST
राजस्थान में भीलवाड़ा की बिजौलिया रियासत में 1897 से 1941 तक किसानों ने आंदोलन किया था
आंदोलन के दौरान दो साल तक किसानों ने खेती करना छोड़ दी थी, कई किसानों की मौत भी हुई थी
नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन को 21 दिन पूरे हो चुके हैं। लेकिन, आज से 123 साल पहले देश का अब तक का सबसे लंबा किसान आंदोलन हुआ था। भीलवाड़ा की बिजाैलिया रियासत में शुरू हुआ ये आंदोलन 1897 से 1941 तक पूरे 44 साल तक चला था। उस समय किसानों की मांग थी- बिजौलिया, मेवाड़ रियासत और ब्रिटिश सरकार करीब 84 तरह के टैक्स वापस ले। किसानों ने दाे साल तक खेती रोक दी, आखिरकार हुकूमत को झुकना पड़ा और सभी टैक्स वापस लेने पड़े। उस वक्त किसानाें पर इतना अत्याचार हाे रहा था कि बेटी की शादी पर 5 आना चंवरी टैक्स लगा दिया गया। सालाना लाग-बाग टैक्स नहीं चुकाने पर देश निकाला दिया गया। कपड़े और बर्तन नीलाम करवा दिए गए। परेशान किसान बार-बार यही कह थे कि 84 टैक्स चुकाने के बाद खाने के लिए अनाज भी नहीं बचेगा। जब सरकार नहीं मानी, तो किसानों ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया। बिजौलिया आंदोलन से प्रभावित थे गांधी: किसानाें पर दबाव बढ़ा, ताे उन्हाेंने खेती करना बंद कर दिया और जमीन छाेड़कर दूसरे गांवाें में चले गए। आखिरकार 1897 में पहली बार गिरधरपुरा गांव में हुई पंचायत में तय हुआ कि हुकूमत काे टैक्स नहीं दिया जाएगा। इस आंदाेलन के जनक बिजाैलिया के साधु सीताराम वैष्णव थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी बिजाैलिया आंदाेलन से बहुत प्रभावित थे। उन्होंने अपने निजी सचिव महादेव भाई देसाई काे 1919 में बिजाैलिया भेजा था। गांधीजी ने कहा था, मैं बिजाैलिया के किसानाें के बीच चलने काे तैयार हूं। मैं किसानाें काे शाबासी दे सकता हूं। दिल्ली और बिजौलिया में 4 समानताएं, क्या नतीजा भी वैसा होगा? 1. अहिंसक: दिल्ली और बिजाैलिया दोनों आंदाेलन अहिंसक हैं। तब 84 टैक्स हटाने की मांग थी और अब केंद्र के तीन नए कृषि कानून रद्द करने की मांग है। 2. प्लानिंग : तब के किसानों ने दो साल खेती छाेड़ दी और मांग पर डटे रहे। अब भी किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं। लंबे संघर्ष को पूरी तरह से तैयार हैं। 3. युवा और महिलाएं: उस वक्त के आंदाेलन में युवा और महिलाओं का भी बराबर सहयाेग मिला। इस आंदोलन में भी युवा और महिलाएं बराबरी से हिस्सा ले रही हैं। 4. नए गीत लिखे : बिजाैलिया आंदाेलन में जाेश भरने के लिए कई गीत लिखे गए। और इस आंदोलन में भी रोज नए जोशीले गीत बनाए-गाए जा रहे हैं।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।