कोरोना वायरस: नर्सिंग होम से आने लगी बदबू तो बुलाई पुलिस, अंदर गए तो लगा था लाशों का ढेर

कोरोना वायरस - नर्सिंग होम से आने लगी बदबू तो बुलाई पुलिस, अंदर गए तो लगा था लाशों का ढेर
| Updated on: 16-Apr-2020 02:08 PM IST
न्यू जर्सी। अमेरिका (USA) के कोरोना प्रभावित राज्यों में न्यूयॉर्क (New York) के बाद न्यू जर्सी (New Jersey) का ही नाम सबसे ऊपर है। कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों की वजह से नर्सिंग होम्स, केयर होम्स और ओल्ड ऐज होम्स की लगातार अनदेखी हो रही है। इटली (Italy), स्पेन (Spain) और ब्रिटेन (Britain) से केयर होम्स में सैकड़ों मौतों की खबर आ चुकी है। ऐसा ही एक मामला अब न्यू जर्सी में सामने आया है, यहां नर्सिंग होम से बदबू आने के बाद किसी अनजान व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अंदर लाशों का ढेर लगा था।

इस नर्सिंग होम को न्यू जर्सी के सबसे बड़े निजी नर्सिंग होम्स में से एक माना जाता है। पुलिस ने बताया कि इस नर्सिंग होम के मुर्दाघर से उन्हें 18 लाशें बरामद हुई हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक लाश नर्सिंग होम में थी जबकि 17 लाशें मुर्दाघर में रखी गयी थीं। बता दें कि इस मुर्दाघर में सिर्फ 4 लाशों को रखने की ही सुविधा है लेकिन यहां 17 लाशें क्यों रखी हुईं थीं इसकी जांच चल रही है। पुलिस चीफ सी डेलसन ने बताया कि शुरूआती जांच में नर्सिंग होम प्रशासन ने बताया है कि ये कोरोना से हुईं मौतें हैं और उनके पास लाशें रखने के लिए दूसरी जगह और बॉडी बैग्स नहीं थे।

ऐसे ही केयर होम में मिली थीं 68 लाशें

न्यूजर्सी पुलिस के मुताबिक ये घटना एक अन्य केयर होम फैसिलिटी जैसी लग रही है जिसमें अनदेखी के चलते 68 लोगों की मौत हो गयी थी, इनमें से 26 की मौत कोरोना से हुई थी और बाकी की जांच अभी की जा रही है। इस केयर होम में काम करने वालीं 2 नर्सों की भी मौत हुई थी और उनकी लाश भी केयर होम से ही बरामद हुई थी। इस केयर होम से 78 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

दावा! 6000 से ज्यादा लोग केयर होम्स में मरे

बीते हफ्ते ब्रिटेन की सरकार पर आरोप लगा था कि केयर होम्स की अनदेखी के चलते वहां रह रहे 6000 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है। उधर यूके सरकार के डेटा में अभी नर्सिंग होम्स में हो रही मौतों को शामिल ही नहीं किया जा रहा है। केयर यूके के चीफ एक्जीक्यूटिव मार्टिन ग्रीन के मुताबिक केयर होम्स में हो रही मौतों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, सभी का ध्यान NHS पर है।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।