Maharashtra News: मुंबई को बारिश के बाद भी स्मॉग से राहत नहीं, CM सिंधे ने बुलाई पॉल्यूशन कंट्रोल की मीटिंग

Maharashtra News - मुंबई को बारिश के बाद भी स्मॉग से राहत नहीं, CM सिंधे ने बुलाई पॉल्यूशन कंट्रोल की मीटिंग
| Updated on: 09-Nov-2023 12:29 PM IST
Maharashtra News: शहर में आज वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है, पर स्माग से जरा भी राहत नहीं मिली है। आज कई दिनों पर शहर में एक्यूआई में सुधार दर्ज की गई है। बता दें कि बीते दिन रात में हल्की बारिश हुई थी, जिस कारण आज शहर का overall AQI 150 यानी "moderate" श्रेणी में है। हालांकि कुछ इलाके जैसे CST में अभी भी AQI 300 लेवल पर है यानी "बेहद खराब" बना हुआ है। मुंबई में बारिश के बावजूद कुछ इलाके ऐसे है जहां अब भी स्मॉग की मोटी चादर हवा में दिखाई दे रही है।

कुछ इलाकों में हल्की बारिश

आज मुम्बई को लोगों को दम घोंटू हवा से थोड़ी राहत मिली है क्योंकि बुधवार रात शहर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी। इसके बावजूद शहर के कुछ इलाके ऐसे है जहां अब भी "smog" की मोटी चादर हवा में दिखाई दे रही है। वहीं, वर्ली इलाके का आज AQI 83 यानी "संतुष्टजनक" तो है। लेकिन यहां भी "smog" की बेहद मोटी चादर दिखाई दी है। जिसके चलते इलाके की ऊंची-ऊँची बिल्डिंग भी दिखाई नहीं दे रही हैं।

सेहत पर पड़ता है बुरा असर

जानकारी दे दें कि इसी स्मॉग के कारण लोगों की सेहत पर सबसे ज़्यादा बुरा असर पड़ता है। इसी स्माग की वजह से लोगों को आंखों में जलन,गले में इंफेक्शन और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्या झेलनी पड़ती है। लगातार मुम्बई और दूसरे बड़े शहर जैसे पुणे,नागपुर में खतरनाक हवा और उससे लोगों को होने वाली परेशानी के चलते आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (MPCB) की बैठक बुलाई है ताकि इस समस्या का हल निकाला जा सके।

जानें मुंबई के बाकी इलाकों AQI

  • भांडुप- 110 AQI
  • कुलाबा- 135 AQI
  • चेंबूर- 150 AQI
  • बीकेसी- 196 AQI
  • बोरीवली- 140 AQI
  • मलाड- 155 AQI
  • अंधेरी- 135 AQI
  • वर्ली- 83 AQI
  • सीएसटी- 302 AQI
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।