Black Fungus: कोई फॉर्मूला नहीं था, लेकिन दो साल में कर्नाटक के डॉक्टर ने बना दी ब्लैक फंगस की दवा
Black Fungus - कोई फॉर्मूला नहीं था, लेकिन दो साल में कर्नाटक के डॉक्टर ने बना दी ब्लैक फंगस की दवा
|
Updated on: 25-May-2021 04:45 PM IST
बेंगलुरु। कोरोना के कहर के बाद देश म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस महामारी से जूझ रहा है। इसके इलाज में प्रयुक्त होने वाली दवा की कमी कई मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी दवा फंगल इंफेक्शन से जूझ रहे मरीजों के लिए जीवनदायी है। ये दवा बाजार में लंबे समय से मौजूद है और म्यूकोरमाइकोसिस के इलाज में इसका इस्तेमाल होता रहा है, लेकिन कोरोना से उपजी स्थितियों ने दुर्लभ बीमारी ब्लैक फंगस को महामारी बना दिया। भारत में इस दवा के निर्माण के लिए बी। श्रीकांठा अन्नाप्पा बी। पई को श्रेय जाता है, जिन्होंने 2010-11 से इस दवा को देश में ही निर्मित करना शुरू किया। दस साल पहले बी। श्रीकांठा अन्नाप्पा पई मुंबई स्थित भारत सीरम कंपनी में शोध और विकास विभाग के प्रमुख थे। अब जबकि लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी दवा लोगों के जीवनदायी साबित हो रही हैं, बी। पई खुद को कृतज्ञ महसूस करते हैं। उनका ताल्लुक कर्नाटक के उडुपी जिले में कुंडापुरा तालुक के गंगोल्ली गांव से हैं। बेंगलुरु जिले के सरकारी फॉर्मेसी कॉलेज से बी। फॉर्मा की पढ़ाई करने के बाद बी। पई ने मनिपाल यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की। बी। पई कहते हैं, "पढ़ाई के बाद कर्नाटक में नौकरी के मौके बहुत बेहतर नहीं थी। लिहाजा मैं मुंबई चला गया और अपनी बहन के पास रहने लगा और नौकरी की तलाश में लग गया। कई सारे इंटरव्यू देने के बाद भारत सीरम में नौकरी का मौका मिला।"बी। पई ने भारत सीरम में 17 साल तक नौकरी की। अमेरिकी कंपनी गिलियड साइंसेज के पास ब्लैक फंगी इंफेक्शन के इलाज में काम आने वाली दवा का पेटेंट था। 2008 में कंपनी के पेटेंट की अवधि खत्म हो गई। उस समय भारत के पास बेहतर टेक्नोलॉजी और उपकरणों की सुविधा नहीं थी, इसलिए दवा बनाने के लिए रिसर्च और विकास की बहुत आवश्यकता थी। ऐसे में भारत सीरम को अपनी दवा विकसित करने में 2 साल का लंबा समय लगा। लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी दवा के दोबारा बनाने की कोई एसओपी नहीं थी, कंपनी ने इस दवा को बनाने का केवल बेसिक फॉर्मूला शेयर किया था और वे केवल इतना बता सकते थे कि दवा सही बनी है या नहीं।बी। पई ने कहा, "ऐसे में हमें पूरा रिसर्च करना पड़ा और तब जाकर हम क्लिनिकल ट्रायल फेज के स्तर पर पहुंचे। ट्रायल के पहले हमें एफडीए और यूरोपियन मेडिकल एजेंसी से अनुमति भी लेनी पड़ी और फिर 2010-11 में दवा को फाइनली रिलीज किया गया।'लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी दवा और उसके प्रभाव को समझाते हुए बी। पई कहते हैं, "म्यूकोरमाइकोसिस मुख्य तौर पर फेफड़े, लीवर और स्पलीन को टारगेट करता है। एम्फोटेरिसिन बी, बीमारी के इलाज में प्रयुक्त होने वाले इंजेक्शन का मुख्य स्त्रोत है, जोकि बाजार में आसानी से उपलब्ध है।" उन्होंने कहा कि इंजेक्शन की 4 अलग-अलग तरह की वैरायटी विकसित की गई हैं। पहला इंजेक्शन एक परंपरागत उत्पाद है। दूसरा लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन, जोकि सामान्य इंजेक्शन के मुकाबले 75 फीसदी ज्यादा प्रभावी है। तीसरा लिपिड कॉम्प्लेक्स इंजेक्शन है, जोकि दूसरे इंजेक्शन के मुकाबले 20 गुणा ज्यादा प्रभावी है। आखिरी इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन इमल्शन है, जोकि सामान्य इंजेक्शन के मुकाबले 150 गुणा ज्यादा प्रभावी है।बता दें कि लिपिड कॉम्प्लेक्स और एम्फोटेरिसिन के लिए बी। पई ने अपने नाम से पेटेंट ले रखा है। इसके अलावा उनके नाम पर 16 अन्य पेटेंट भी हैं, जिसमें वो दवा भी शामिल हैं, जो सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया देने के दौरान प्रोटोकॉल दवा के रूप में इस्तेमाल की जाती है। रिटायरमेंट के बाद बी। पई अपने परिवार के साथ मुंबई में जीवन बिता रहे हैं।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।