Share Market News: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से जबरदस्त उठा-पटक देखने को मिल रही है। इस अस्थिरता के बीच आईपीओ बाजार भी ठिठक गया था और नए इश्यू की रफ्तार लगभग थम सी गई थी। लेकिन अब तस्वीर बदलने वाली है। आगामी सप्ताह में फिर से आईपीओ बाजार में चहल-पहल लौटने जा रही है। अगले हफ्ते कुल 5 नए आईपीओ ओपन होंगे — जिनमें से एक मेनबोर्ड पर और बाकी चार एसएमई सेगमेंट में लॉन्च किए जाएंगे।
Ather Energy Limited का आईपीओ मेनबोर्ड पर आने वाला बड़ा इश्यू है। यह 28 अप्रैल 2025 को निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है और 30 अप्रैल तक इसमें बोली लगाई जा सकेगी। कंपनी इस ऑफर के जरिए कुल 2,981.06 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें से 2,626.30 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के रूप में और 354.76 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के तहत जुटाए जाएंगे।
कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 304-321 रुपये तय किया है। अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो कम से कम 14,777 रुपये का निवेश करना अनिवार्य होगा।
मेनबोर्ड के अलावा, अगले हफ्ते चार आईपीओ एसएमई प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होंगे। आइए जानें इनके बारे में:
Iware Supplychain Services अपना 27.13 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है। यह इश्यू 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा। कंपनी ने शेयर का प्राइस 95 रुपये रखा है। इस आईपीओ में निवेशक सीमित समय के लिए अच्छा मौका तलाश सकते हैं।
Kenrik Industries का आईपीओ 29 अप्रैल से 6 मई 2025 तक ओपन रहेगा। कंपनी इस इश्यू के जरिए 8.75 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। प्राइस 25 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 50 हजार रुपये निर्धारित की गई है।
Arunaya Organics भी अगले सप्ताह बाजार में दस्तक दे रही है। इस इश्यू के माध्यम से कंपनी 33.99 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। निवेशक 29 अप्रैल से 2 मई 2025 तक इसमें पैसा लगा सकते हैं। शेयर का प्राइस बैंड 55-58 रुपये के बीच रखा गया है।
Wagons Learning का आईपीओ 2 मई से 6 मई 2025 तक खुलेगा। यह बुक-बिल्डिंग इश्यू 38.38 करोड़ रुपये का है। प्राइस बैंड 78-82 रुपये तय किया गया है और इस इश्यू में निवेश के लिए कम से कम 2 लाख 62 हजार 400 रुपये की जरूरत होगी।