Pahalgam Terrorist Attack: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी हमेशा अपनी खूबसूरती और अभिनय कौशल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। मगर इस बार चर्चा का कारण कुछ अलग और बेहद भावुक कर देने वाला है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने श्वेता को इस कदर झकझोर दिया कि वो अपने छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई देना तक भूल गईं।
श्वेता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने भाई से माफी मांगती नजर आ रही हैं। वीडियो में श्वेता भावुक होकर बताती हैं कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से काफी परेशान थीं और ठीक से सो भी नहीं सकीं। उन्होंने कहा कि इस हमले की खबरों ने उन्हें अंदर तक हिला दिया।
श्वेता वीडियो में कहती हैं,
"हाय मेरे छोटे भाई, हैप्पी बर्थडे! सॉरी, कल बड़ा बुरा दिन था यार। दिल सच में बहुत दुखी था। कल जो हुआ, वो बहुत ज्यादा पेनफुल था। मैं बस न्यूज ही देखती रही और कुछ और कर ही नहीं पाई।"
अपने गुस्से और पीड़ा को बयां करते हुए श्वेता ने आगे कहा,
"कभी-कभी बहुत गुस्सा आता है इन सब चीजों को देखकर। जो नेता हर वक्त अपनी पर्सनल सिक्योरिटी में घूमते हैं, अगर उस सिक्योरिटी का थोड़ा सा भी हिस्सा वहां होता, तो शायद ऐसा नहीं होता।"
श्वेता की यह भावुक प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और फैन्स उनके इस मानवीय और संवेदनशील पक्ष की तारीफ कर रहे हैं।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब श्वेता सोशल मीडिया पर चर्चा में आई हों। हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह एक व्यक्ति के साथ नजर आ रही थीं। अफवाहों का बाज़ार गरम हुआ और कई लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद श्वेता ने तीसरी शादी कर ली है। लेकिन श्वेता ने स्पष्ट किया कि तस्वीर में नजर आ रहा व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि उनका छोटा भाई है।
श्वेता तिवारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार हैं, बल्कि एक संवेदनशील इंसान भी हैं। देश में हो रही घटनाओं को लेकर उनका दर्द और भावुकता दर्शकों के दिल को छू गई है।