IPL 2023: टीम इंडिया से बाहर हुए ये प्लेयर्स IPL में होंगे मालामाल, करोड़ों में बोली लगना तय

IPL 2023 - टीम इंडिया से बाहर हुए ये प्लेयर्स IPL में होंगे मालामाल, करोड़ों में बोली लगना तय
| Updated on: 23-Dec-2022 12:08 PM IST
IPL 2023 Auction Players List: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं. आज (23 दिसंबर) कोच्चि में कुल 405 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. इस ऑक्शन में 273 भारतीय खिलाड़ी और 132 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. खास बात ये है कि इस 405 खिलाड़ियों की लिस्ट में सिर्फ 3 ही भारतीय ऐसे हैं जिनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. ये तीनों ही खिलाड़ी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

1 करोड़ की बेस प्राइस में सिर्फ 3 भारतीय खिलाड़ी 

आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजियों को मिलाकर 87 खिलाड़ियों खरीदने हैं. इस बार सबसे सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में कुल 19 खिलाड़ी हैं, ये सभी विदेशी हैं. इसके बाद 1.5 करोड़ की बेस प्राइस में 10 खिलाड़ी शामिल हैं, इनमें भी भारत का एक भी खिलाड़ी नहीं है. वहीं, 1 करोड़ के बेस प्राइस में 24 खिलाड़ियों के नाम हैं. इन 24 में से भारत के 3 खिलाड़ी ही शामिल किए गए हैं. ये 3 खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), मनीष पांडे (Manish Pandey) और केदार जाधव (Kedar Jadhav) हैं. 

इस खिलाड़ी का मालामाल होना तय!

आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को कप्तानी से हटाया है. इसलिए उनकी जगह अगले सीजन में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कप्तानी करते नजर आएंगे. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने भारत के लिए अभी तक कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं. मयंक के नाम इन मैचों में 41.33 की औसत से 1488 रन दर्ज हैं. मयंक अग्रवाल के लिए इस ऑक्शन के दौरान कई टीमों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. 

साल 2021 के बाद नहीं बना टीम इंडिया का हिस्सा

मनीष पांडे (Manish Pandey) पिछले आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा था, लेकिन खराब खेल के चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया है. मनीष पांडे ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 39 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने की 44.31 औसत और 126.15  की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था. 

भारत के लिए साल 2017 में खेला आखिरी टी20 

केदार जाधव (Kedar Jadhav) इस लिस्ट में सबसे सीनियर भारतीय खिलाड़ी हैं. केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2020 में खेला था, वहीं साल 2017 के बाद से उन्होंने भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 73 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।