नई दिल्ली, नागरिकता बिल को लेकर दिल्ली के जामिया नगर इलाके में रविवार को प्रदर्शन के दौरान जिस तरह की हिंसा देखी गई उस पर राजनीतिक दलों की तरफ से लगातार बयानबाजी की जा रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जामिया हिंसा को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला बोला है।प्रियंका गांधी ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए रविवार को कहा- इस सरकार को जनता की आवाज से डर है, इसलिए वे छात्रों पर पत्रकारों को दबा कर अपनी मौजूदगी दर्ज कर रही है।
रविवार की रात किए गए एक ट्वीट में प्रियंका गाधी ने कहा कि पीएम को युवाओं की आवाज सुननी होगी।उन्होंने आगे कहा- “देश की यूनिवर्सिटीज में घुसकर उसके अंदर छात्रों को पीटा जा रहा है। ऐसे समय में जब सरकार को जनता की आवाज सुननी चाहिए, उस वक्त बीजेपी सरकार नॉर्थ ईस्ट, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में छात्रों और पत्रकारों पर जुल्म ढा रही है। यह सरकार डरपोक है।”