T20 World Cup: T20 WC में ये भारतीय प्लेयर जीतेगा 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट', बटलर की बड़ी भविष्यवाणी

T20 World Cup - T20 WC में ये भारतीय प्लेयर जीतेगा 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट', बटलर की बड़ी भविष्यवाणी
| Updated on: 12-Nov-2022 09:45 PM IST
Jos Buttler On Player Of The Tournament: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 13 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हारकर टीम इंडिया का सफर समाप्त हो चुका है. अब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने एक स्टार भारतीय खिलाड़ी को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का दावेदार बताया है.

इस खिलाड़ी को बताया 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेट'

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को उनकी नजर में टी20 विश्व कप का ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ बताया. सूर्यकुमार यादव बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. सूर्य ने 189.68 की स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में 239 रन बनाए और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

ICC ने चुने हैं ये 9 खिलाड़ी 

ICC ने 9 खिलाड़ियों को चुना है, जिनमें से किसी एक को यह पुरस्कार दिया जाएगा. इसमें इंग्लैंड के तीन, भारत और पाकिस्तान के दो-दो और श्रीलंका तथा जिम्बाब्वे का एक-एक खिलाड़ी है. जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले कहा ,‘मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव ने बेखौफ खेल दिखाया. इतने सितारों से भरी टीम में उसका ऐसा प्रदर्शन शानदार रहा.’

विराट कोहली का भी नाम है शामिल 

इस सूची में विराट कोहली का भी नाम है, जिन्होंने छह मैचों में 136.40 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 296 रन बनाए. बटलर ने अपनी टीम के सैम कुरेन और एलेक्स हेल्स को भी पुरस्कार का प्रबल दावेदार बताया. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली थी.   

बाबर आजम ने दिया ये बयान 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शादाब खान को पुरस्कार मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘उसकी गेंदबाजी शानदार रही और बल्लेबाजी में भी सुधार आया है. उसने तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और उसकी फील्डिंग भी गजब की थी.’

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।