Cricket: टीम इंडिया में 2 मैच का मेहमान बना ये खिलाड़ी, सेलेक्टर्स अब तो भूल ही गए नाम

Cricket - टीम इंडिया में 2 मैच का मेहमान बना ये खिलाड़ी, सेलेक्टर्स अब तो भूल ही गए नाम
| Updated on: 08-Feb-2023 10:28 PM IST
Ranji Trophy Semifinal, Karnataka vs Saurashtra : भारतीय क्रिकेट टीम कल यानी गुरुवार 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. नागपुर के वीसीए स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसी बीच भारत के एक ऐसे क्रिकेटर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है, जो महज 2 मैच खेलकर फिर टीम इंडिया से बाहर ही हो गया.  

रणजी ट्रॉफी में दिखाया कमाल

जिस खिलाड़ी के बारे में जिक्र हो रहा है, वह कर्नाटक के लिए खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल हैं. 22 साल के देवदत्त रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में तो 9 ही रन बना पाए लेकिन इससे पहले उन्होंने सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. उत्तराखंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में देवदत्त ने 69 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं, झारखंड के खिलाफ शतक जमाया और 114 रनों का योगदान दिया.

टी20 में जड़ चुके हैं 3 शतक

देवदत्त पडिक्कल ने साल 2021 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने तब श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले लेकिन वह खास प्रभावित नहीं कर पाए. बस फिर सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका ही नहीं दिया. देवदत्त ने 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 38 रन ही बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हालांकि उनके नाम अभी तक 2 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं. ओवरऑल टी20 करियर में देवदत्त ने 3 शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 76 मैचों में 2388 रन बनाए हैं.

कप्तान मयंक अग्रवाल का शतक

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें सौराष्ट्र के कप्तान अर्पित वासवदा ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. कर्नाटक ने कप्तान मयंक अग्रवाल (110*) के नाबाद शतक की बदौलत पहले दिन 5 विकेट पर 229 रन बनाए. मयंक ने 246 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 11 चौके और एक छक्का जड़ा. विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीनिवास शरत पहले दिन 58 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।