बॉलीवुड: 5 साल पहले ऐसे बनी थी 'बजरंगी भाईजान', कहानी सुनते ही तुरंत तैयार हो गए थे सलमान खान

बॉलीवुड - 5 साल पहले ऐसे बनी थी 'बजरंगी भाईजान', कहानी सुनते ही तुरंत तैयार हो गए थे सलमान खान
| Updated on: 18-Jul-2020 08:25 AM IST
नई दिल्ली: आज के ही दिन पांच साल पहले एक सुपरहिट और तीन सौ करोड़ी फिल्म 'बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)' रिलीज हुई थी। इस फिल्म के एक्टर्स, डाइरेक्टर के बारे में तो बहुत कुछ कहा गया है, लेकिन इस फिल्म की कहानी को कन्सीव करने वाले लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। खासकर ये बात कि किस तरह उन्होंने महज पंद्रह मिनट में सलमान को कहानी सुनाकर फिल्म में काम करने को राजी करा लिया?


विजयेंद्र हैं गजब के स्टोरी टेलर

78 वर्षीय विजयेंद्र साउथ के सुपरहिट निर्देशक एसएस राजमौलि (बाहुबली फेम) के पिता हैं। बहुत सिंपल दिखने और रहने वाले विजयेंद्र प्रसाद कई सुपरहिट फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं। इनमें 'बाहुबली', 'मक्खी', 'मणिकर्णिका', 'मगधीरा' तो है ही, आने वाली चर्चित फिल्म 'आरआरआर' और 'थलाइवी' की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।


सलमान और शाहरुख का नाम

विजयेंद्र के लिए फिल्म लेखन काम नहीं, बल्कि मनोरंजन है। जब वे हैदराबाद में अपने ऑफिस में बैठकर 'बजरंगी भाईजान' का प्लॉट तैयार कर रहे थे, तो उनके बेटे राजमौलि ने पूछा कि वे यह फिल्म किसके लिए लिख रहे हैं? अंदर की खबरों के अनुसार विजयेंद्र ने जवाब दिया था, यह फिल्म हिंदी में ही बननी चाहिए। इस फिल्म में सलमान या शाहरुख को काम करना चाहिए।

विजयेंद्र की हिंदी बहुत अच्छी नहीं है। वे पूरी कहानी या पटकथा कभी लिखते नहीं हैं। सारे सींस उनके दिमाग में रहते हैं। अक्सर वे अपने सहयोगी को एक ब्लैक बोर्ड साथ में लाने को कहते हैं और वहां लिखकर बताते हैं कि फिल्म का ओपनिंग सीन ये होगा, इंटरवल यहां होगा और फिल्म इस सीन पर खत्म होगी। पूरी फिल्म की पटकथा उनके दिमाग में होती है और वे चटपट अपनी बात कह देते हैं।


सलमान को क्यों पसंद आई कहानी?

विजयेंद्र फिल्म की कहानी सुनाने मुंबई सलमान खान के पास गए। फिल्म के निर्देशक कबीर खान साथ में थे। विजयेंद्र ने सलमान को शुरुआती सीन बताया। जैसे ही विजयेंद्र ने कहा कि बच्ची को बोलना नहीं आता, सलमान भावुक हो गए। फिर उनकी एंट्री बताई। लड़की के साथ पाकिस्तान ट्रेवल करने वाला सीन बताया। फिल्म का अंतिम सीन एक्सप्लेन किया। महज पंद्रह मिनट बाद सलमान ने कह दिया, मैं यह फिल्म कर रहा हूं। ये पांच सीन जो इन्होंने बताए वो इतने दमदार हैं कि पूरी पिक्चर इनके बेस पर बन जाएगी। इसके बाद विजयेंद्र को कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ी।


तगड़ी फीस

कबीर खान इस फिल्म की कहानी के लिए विजयेंद्र जी को 45 लाख रुपए देने वाले थे, सलमान ने कुछ और बढ़ा दिया। पर विजयेंद्र दो करोड़ से कम में माने ही नहीं। आखिरकार लेखक की ही जीत हुई।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।