World Cup 2023: आज के मैच के वो 5 खिलाड़ी जिन पर रहेगी पूरी दुनिया की नजर, अकेले दम पलटते हैं मैच

World Cup 2023 - आज के मैच के वो 5 खिलाड़ी जिन पर रहेगी पूरी दुनिया की नजर, अकेले दम पलटते हैं मैच
| Updated on: 08-Oct-2023 11:00 AM IST
World Cup 2023: वर्ल्ड कप-2023 का पांचवां मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. चेन्नई दुनिया की इन दो मजबूत टीमों की मेजबानी करेगा. इस मुकाबले से ही दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेंगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. एक-एक रन और एक-एक विकेट के लिए दोनों टीमों में जबदस्त टक्कर देखने को मिलती है. इन दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर अपना पूरा दम लगा देते हैं. चेन्नई में होने वाले इस मुकाबले पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की ही नहीं पूरी दुनिया की नजर होगी. ऐसे में वो खिलाड़ी भी अहम हो जाते हैं जो मैदान पर अपना जलवा दिखाकर टूर्नामेंट में अपनी टीम की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे. हम दोनों देशों के उन 5 खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जो अपने खेल से मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं. ये खिलाड़ी अगर चल गए तो समझिए जीत उनकी की ही टीम की होगी.

रोहित शर्मा-

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वनडे क्रिकेट में उनकी छवि ताबड़तोड़ बल्लेबाज की है. रोहित क्रीज पर टिक गए तो विरोधी टीम की खैर नहीं. 2019 का वर्ल्ड कप रोहित के लिए यादगार रहा था. उन्होंने शतकों की झड़ी लगाई थी. रोहित ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 81 रनों की पारी खेली थी. पिछले 7 मुकाबलों में उनके नाम 4 अर्धशतक है. रोहित अब तक 251 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 48.55 की औसत से 10,112 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में एक और शतक जमाते हैं तो वो तेंदुलकर (छह) को पीछे छोड़कर विश्व कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

रोहित शर्मा एक और रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. तीन और छक्के जड़ने वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (553) के नाम पर है.

विराट कोहली-

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली किसी परिचय के मोहताज नहीं है. कोहली का बल्ला चलता है उसको गूंज दूर-दूर सुनाई देती है. ये धाकड़ प्लेयर दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है. कोहली का ये चौथा वर्ल्ड कप है. वह 2011 की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं. हाल ही में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेलकर कोहली अपना फॉर्म दुनिया को दिखा चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 56 रन बनाए थे. अब तक 281 वनडे खेल चुके कोहली 57.38 की औसत से 13,083 रन बना चुके हैं.

कोहली को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने के सचिन तेंदुलकर (49) के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल तीन शतकों की जरूरत है. इस तरह से वह वनडे में 50 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

मोहम्मद सिराज-

टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है. एशिया कप के फाइनल में उनकी घातक गेंदबाजी श्रीलंकाई बल्लेबाज अब तक नहीं भूले होंगे. उस मुकाबले में सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट लिए थे. सिराज फॉर्म के साथ वर्ल्ड कप में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया को उनसे उम्मीदें भी खूब सारी होंगी.

रोहित शुरुआती झटके के लिए सिराज पर ही निर्भर रहेंगे. सिराज वनडे रैंकिंग में नंबर वन बॉलर हैं. सिराज 30 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 54 विकेट लिए हैं. सिराज लय में हों तो उनका सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल हो जाता है.

ग्लेन मैक्सवेल-

ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ खिलाड़ी बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल रखने का माद्दा रखता है. अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले मैक्सवेल भारतीय पिचों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. वह लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं. मैक्सवेल का बल्ला अगर चल गया तो टीम इंडिया की मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. वो तेजी से रन बटोरने के साथ-साथ मैच को ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में करने का दम भी रखते हैं. मैक्सवेल 129 वनडे मैचों का अनुभव लेकर इस वर्ल्ड कप में उतर रहे हैं. उन्होंने 3495 रन बनाए हैं और 64 विकेट चटकाए हैं.

एडम जैम्पा-

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा उम्मीदों के बोझ के साथ वर्ल्ड कप में उतर रहे हैं. जिस चेन्नई में ये मुकाबला खेला जाएगा वहां पर जांपा का प्रदर्शन बेजोड़ रहा है. चेपॉक में जब 7 महीने पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी उसमें जैम्पा मैन ऑफ द मैच रहे थे. उन्होंने 4 विकेट लिए थे.

जैम्पा अपनी उसी फॉर्म को रविवार के मैच भी जारी रखना चाहेंगे. जांपा 85 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 142 विकेट लिए हैं. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में जैम्पा मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।