बॉलीवुड: फिर से हीरोपंती करेंगे टाइगर, फिल्‍म हीरोपंती 2 का पहला लुक आया सामने

बॉलीवुड - फिर से हीरोपंती करेंगे टाइगर, फिल्‍म हीरोपंती 2 का पहला लुक आया सामने
| Updated on: 28-Feb-2020 03:53 PM IST
मुंबई। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) पिछले साल 'वॉर' (WAR) जैसी ब्‍लॉक बस्‍टर एक्‍शन फिल्‍म देने के बाद इस साल 'बागी 3' (Baaghi 3) के साथ फिर से एक्‍शन पैक्‍ड परफॉर्मेंस देने जा रहे हैं। अभी 'बागी 3' रिलीज भी नहीं हुई है कि टाइगर की एक और फिल्‍म अब उनकी फ्रेंचाइजी में तब्दील होने जा रही है। जी हां, अपनी पहली फिल्‍म में हीरोपंती करने वाले टाइगर अब एक बार फिर पर्दे पर 'हीरोपंती' करते नजर आएंगे। उनकी अपने वाली फिल्‍म 'हीरोपंती 2' (Heropanti 2) का पहला लुक सामने आ गया है।

View this post on Instagram

This one is so special to me. Blessed and grateful to be carrying forward another franchise with my mentor sajid sir. #Heropanti2 #firstbaby #SajidNadiadwala @khan_ahmedasas @wardakhannadiadwala @nadiadwalagrandson @rajeev_chudasama

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

View this post on Instagram

This one is so special to me. Blessed and grateful to be carrying forward another franchise with my mentor sajid sir. #Heropanti2 #firstbaby #SajidNadiadwala @khan_ahmedasas @wardakhannadiadwala @nadiadwalagrandson @rajeev_chudasama

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

इस फिल्‍म के फर्स्‍ट लुक को जारी करते हुए दो पोस्‍टर जारी किए गए हैं, जिनमें टाइगर बंदूकों के साथ सूट-बूट में सजे नजर आ रहे हैं। पोस्‍टर्स के साथ ही फिल्‍म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। ये फिल्‍म 16 जुलाई, 2021 को रिलीज होगी। आपको बता दें कि साल 2014 में 'हीरोपंती' के साथ ही टाइगर श्रॉफ और एक्‍ट्रेस कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपनी एंट्री ली थी।

'हीरोपंती 2' का भी निर्देशक अहमद खान करने जा रहे हैं। अहमद खान ही उनकी आने वाली फिल्‍म 'बागी 3' के भी निर्देशक हैं। 'बागी 3' में टाइगर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आएगी। इस फिल्‍म में उनके भाई बने रितेश देशमुख सीरिया में फंस जाते हैं और टाइगर इस फिल्‍म में उन्‍हें बचाने की कोशिश करते नजर आएंगे। जबकि 'हीरोपंती 2' की टैगलाइन है कि 'द वर्ल्‍ड वॉन्‍ट्स हिम डेड' यानी पूरी दुनिया उन्‍हें मरा हुआ देखना चाहती है। यानी अपनी इस नई फिल्‍म में भी वो दुनिया से लड़ते हुए नजर आएंगे।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।