Maharashtra News: आज का दिन महाराष्ट्र की राजनीति में बेहद खास, जानिए क्या-क्या होने वाला है?

Maharashtra News - आज का दिन महाराष्ट्र की राजनीति में बेहद खास, जानिए क्या-क्या होने वाला है?
| Updated on: 09-Apr-2024 09:09 AM IST
Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद खास है। मुंबई में गुड़ी पाड़वा पर आज राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस की रैली होने जा रही है। इस रैली में राज ठाकरे आज एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं। रैली को राज ठाकरे के अलावा उनकी पार्टी के सभी सीनियर नेता मौजूद रहेंगे। 

महाविकास अघाड़ी बंटवारे का करेगा ऐलान

वहीं, इंडिया गठबंधन में शामिल महाविकास अघाड़ी आज 11 बजे लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का ऐलान करेगा। उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना नेता संजय राउत ने गठबंधन के बीच सीट फाइनल होने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि महाअघाड़ी के नेता सुबह 11 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और सीट बंटवारे का ऐलान करेंगे। 

राज ठाकरे ने की थी बीजेपी के नेताओं से मुलाकात

बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले महीने मार्च में दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की थी। राज ठाकरे ने अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इसके बाद अटकलें लगने लगी थी कि राज ठाकरे एनडीए में शामिल हो सकते हैं। वहीं, महाविकास अघाड़ी के नेताओं में कुछ सीटों को लेकर मतभेद था। इसको लेकर कई दौर की भी बातचीत हो चुकी है।

 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा

महाराष्ट्र में आठ लोकसभा सीटों के लिए कुल 204 उम्मीदवार मैदान में हैं जिन पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। एक अधिकारी ने बताया कि नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन सोमवार था। अधिकारी ने बता, ‘‘बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी में कुल 299 वैध नामांकन थे। जिनमें से 204 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।